2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैंने तुम्हारी मदद की थी पर… दोस्त की वादाखिलाफी पर बीटेक स्टूडेंट ने दे दी जान

B Tech student suicide case एमपी की राजधानी भोपाल में दोस्त की वादाखिलाफी पर बीटेक स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी।

2 min read
Google source verification
satyam2

satyam2

B.Tech student suicide case मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दोस्त की वादाखिलाफी पर बीटेक स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी। उसने दोस्त की परेशानी देखकर 80 हजार रुपए दे दिए थे जिसे वह लौटा नहीं रहा था। इधर स्टूडेंट के पिता उससे नाराज चल रहे थे। मूलत: रीवा के निवासी बीटेक स्टूडेंट सत्यम द्विवेदी ने अपने सुसाइड नोट में दोस्त आदर्श द्विवेदी को लिखा कि मैंने तुम्हारी मदद की थी…। वह प्राइवेट कॉलेज में सीएस ब्रांच में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। सत्यम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

भोपाल के रमा नगर में यह दुखद घटना घटी। रीवा का रहने वाला 18 साल का सत्यम द्विवेदी पढ़ाई के लिए यहां रूम में एक अन्य दोस्त के साथ रह रहा था। हर रोज की तरह बुधवार की रात भी सत्यम ने मां से मोबाइल पर बात की। इसके कुछ ही देर बाद उसने फांसी लगा ली।

टीटी नगर थाने के टीआई सुधीर अरजरिया के अनुसार मां से बात करने के बाद सत्यम ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी देकर बुलाया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद सत्यम का शव उन्हें सौंप दिया गया है। पुलिस को सत्यम के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसकी हैंड राइटिंग की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सुसाइड नोट में सत्यम ने अपने दोस्त आदर्श द्विवेदी के लिए लिखा है-

मैंने तुम्हारी मदद की… तुम्हारे मामा ने भी वादा किया था… अब तुम पैसे क्यों नहीं लौटा रहे हो… मेरे घरवालों को पैसे लौटा दो… । सत्यम के परिजनों के अनुसार उसका दोस्त आदर्श द्विवेदी गांव का ही है और उससे दूर की रिश्तेदारी भी है। करीब 6 महीने पहले उसने सत्यम से 80 हजार रुपए उधार लिए थे। उसकी परेशानी देखकर सत्यम ने पैसे दे दिए थे लेकिन आदर्श बदल गया और रुपए लौटाने से मना कर दिया। इतना ही आदर्श उसे धमकाता भी था। इस वजह से सत्य के पिता नाराज थे।