17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिंदूर तो सिर्फ झांकी है, हल्दी, मेंहदी बाकी है..’ बाबा बागेश्वर ने दिया बयान

Dhirendra Shastri on Pakistan Air Strike: पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification
Dhirendra Shastri on Pakistan Air Strike

Dhirendra Shastri on Pakistan Air Strike

Dhirendra Shastri on Pakistan Air Strike: पहलगाम आतंकी हमले के करीब 2 हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इनमें पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में चलने वाले जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर भी शामिल हैं। पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है।

सिंदूर तो सिर्फ झांकी है....

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में फेसबुक पोस्ट पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लिखा- ‘सिंदूर तो सिर्फ झांकी है, हल्दी, मेंहदी बाकी है। जय हिंद, जय मां भारती, जय श्री राम..’ इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, सिंदूर उजाड़ने बाले को हमारी सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। भारत की शेरनियों ने पाकिस्तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाब दिया है।

कोई रोने वाला भी चाहिए.....

इतना ही नहीं, आतंकी मौलाना मसूद अजहर के भी मरने वाली बात पर उन्होंने कहा है कि मसूद अजहर को अब पता चलेगा अपनों का दर्द कैसा होता है। उन्होंने कहा कि आतंकी ने न जाने कितने परिवार की खुशी छीन ली थी। उसको सबक सिखाना जरुरी था। मौलाना मसूद अजहर के 'मैं भी मर जाता' के बयान पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि कोई न कोई रोने वाला भी चाहिए। अपनी आंखों से वह देख तो पा रहा है कि कार्रवाई क्या होती है। किसी का घर उजाड़ने पर कैसा लगता है उसे अब यह महसूस करने दीजिए।