
मोदी ने जो किया कांग्रेस कभी नहीं कर पाई, डर गया विपक्ष इसलिए मांग रहा एयर स्ट्राइक के सबूत: गौर
भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने विपक्ष द्वारा वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर कहा कि विपक्ष का चुनाव में हार का डर सता रहा है जिस कारण से वह एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा- कि जब तीनों सेना प्रमुखों ने एयर स्ट्राइक को लेकर बयान दे दिया तब फिर इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है। सेना का कहना ही देश के लिए सबसे बड़ा सबूत है क्योंकि सेना के प्रमुख किसी पार्टी के नहीं होते हैं जब वह खुद कह रहें हैं कि एयर स्ट्राइक हुई है तो फिर इससे बड़ा सबूत क्या होगा।
जो मोदी ने किया वो कोई नहीं कर सकता
बाबूलाल गौर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जो कार्रवाई नरेन्द्र मोदी ने की है वो कार्रवाई कांग्रेस आज तक नहीं कर पाई। मुबंई हमले में कई लोग मारे गए थे लेकिन उस दौरान कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, दिग्विजय सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को अपनी बात रखने का अधिकार है। दिग्विजय सिंह चुनाव से डर रहे हैं उनको लगता है इसका लाभ बीजेपी और नरेंद्र मोदी को मिलेगा। हर युद्ध में रूलिंग पार्टी को फायदा मिलता है। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार को इसके सबूत देने चाहिए।
क्या कहा था दिग्विजय सिंह ने
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की है। दिग्विजय सिंह ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के बाद कहा- इमरान खान ने साबित कर दिया है कि वो एक अच्छे पड़ोसी हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत भी मांगे। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर सबूत मांगने की बजाए ये कहा कि केन्द्र सरकार को सबूत जारी करके सबूत मांगने वालों के मुंह में तमाचा मारना चाहिए।
Published on:
03 Mar 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
