
दो दिन पहले क्षेत्र में हाथियों को सड़क पार करते राहगीरों ने तस्वीर ली थी।
भोपाल। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने मंगलवार को विधानसभा के लंबित प्रकरणों को निपटाने में वन विभाग के अफसरों के पिछडऩे पर नाराजगी जाहिर की। मुख्य सचिव ने कहा कि आप लोगों को तो हमने सुपर स्टार एसीएस (एपी श्रीवास्तव) दे रखा है, फिर भी आप लोग काम नहीं करते। एेसा क्यों? इस पर वन विभाग के अफसर मुस्कारने लगे।
दरअसल, पिछले दिनों वन विभाग के एसीएस एपी श्रीवास्तव और विभागीय मंत्री उमंग सिंगार के बीच जमकर खींचतान चली है। श्रीवास्तव ने मंत्री के विभाग के काम के बंटवारे तक को नकार दिया था। इससे श्रीवास्तव लगातार चर्चा में रहे हैं। अब वन विभाग के काम में काफी पिछडऩे पर सीएस ने कहा कि वन विभाग जल्द लंबित प्रकरणों का निपटारा करें।
केके को बोले- आपकी जिम्मेदारी ज्यादा..
सीएस ने जीएडी के एसीएस केके सिंह को कहा कि जो काम दूसरा कोई विभाग नहीं देख रहा है, वो काम जीएडी देखेगा। आपकी जिम्मेदारी बड़ी है। इसके बार सीएस ने कहा कि सदन में जो भी सम्माननीय विधायक प्रश्न पूछता है, तो सम्मानीय मंत्री उत्तर देते हैं। एेसे में वह सम्माननीय उत्तर ही सम्माननीय आश्वासन बन जाता है। एेसा नहीं होना चाहिए, हर उत्तर आश्वासन न बने इसका रास्ता निकालिए।
अब हर हफ्ते हो समीक्षा-
सीएस ने कहा कि अब विधानसभा के लंबित कामों की हर हफ्ते समीक्षा की जाए। इसमें शून्यकाल, अपूर्ण प्रश्न, आश्वासन और लोक सेवा समितियों की सिफारिशों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई।
Published on:
11 Dec 2019 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
