24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल का सबसे बड़ा पुल बनाने तलाशी जा रही लोकेशन, 21 किलोमीटर का चक्कर बचेगा

- कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए हैं डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए, बेस्ट लोकेशन तलाशी जा रही है

2 min read
Google source verification
कोलार, केरवा, बड़ा तालाब में जमा हो गया 397 एमसीएम पानी, 3 साल तक बुझा सकता है प्यास

कोलार, केरवा, बड़ा तालाब में जमा हो गया 397 एमसीएम पानी, 3 साल तक बुझा सकता है प्यास

भोपाल। राजधानी में बड़ा तालाब पर शहर का सबसे बड़ा बड़ा पुल बनाने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए हैं। पुल बैरागढ़ की तरफ की किसी एक लोकेशन से उठकर दूसरी तरफ साईं स्पोर्टस अकादमी पर उतारा जाएगा। पुल के दोनों तरफ की लोकेशन, उसकी लंबाई, चौड़ाई, खर्चे के ब्यौरे की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी पीडबल्यूडी अफसरों को दी गई है। बैरागढ़ क्षेत्र का वन ट्री हिल क्षेत्र ही दूसरी तरफ साईं अकादमी के नजदीक पड़ता है।

ऐसे में यही लोकेशन नजदीक और वेस्ट हो सकती है। गुगल मैप पर सड़क के रास्ते घूमकर आने में वन ट्री हिल से दूसरी तरफ साईं अकादमी तक 21 किलोमीटर का चक्कर लगता है। जिसमें 45 मिनट का समय लगता है, अगर जाम मिले तो यहां एक से डेढ़ घंटा मामूली बात है। इस पुल के बनने से जनता का समय बच जाएगा। इससे पहले खानूगांव से लेकर वन विहार तक एक केवल स्टे ब्रिज बनाने की तैयारी भी नगर निगम की थी, लेकिन बजट के चलते उसे हरी झंडी नहीं मिल सकी।

दूसरी तरफ शहर में टूरिटस्ट को बढ़ावा देने और खूबसूरत बनाने की दिशा में पर्यटन विभाग, नगर निगम मनुआभान टेकरी, बड़ा तलाब व अन्य लोकेशनों को और खूबसूरती देने में लगे हैं। अधिकारियों को तर्क है कि इससे शहर का पर्यटन तो बढ़ेगा ही साथ में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को शूटिंग के लिए नई लोकेशन भी मिलेंगी। इस संबंध में कुछ दिन पूर्व पर्यटन विभाग के अधिकारी कलेक्टर तरुण पिथोड़े के साथ बैठक का अनुमति के संबंध में एक राउंड की चर्चा कर चुके हैं। कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अनुमति जारी करने संबंधी कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी। क्योंकि पर्यटन और शूङ्क्षटग होने से शहर में रोजगार भी बढ़ेगा। इसके लिए मनुआभान की टेकरी, बड़ा तालाब की लोकेशन को बेस्ट माना जा रहा है।

बैरागढ़ की लोकेशन से साईं स्पार्टस अकादमी तक एक बड़ा पुल बनाने की डीपीआर तैयार करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए हैं। ये पुल बड़ा तालाब के ऊपर से गुजरेगा। - तरुण पिथोड़े, कलेक्टर