
मौसम ने बदला बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का समय, जानें नई तारीख
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 14 से 17 सितंबर के बीच भोपाल में होने वाली कथा निरस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि, बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तारीख में बदलाव किया गया है। इस बदलाव का कारण भीषण बारिश का अलर्ट बताया जा रहा है। ऐसे में कथा में आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए कथा निरस्त कर उसकी तारीख आगे बढ़ाई गई है।
इस संबंध में कथा के आयोजक और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने अभी-अभी कथा की तारीख में बदलाव होने की जानकारी देते हुए बताया कि, मौसम विभाग द्वारा आगामी 14 से 19 सितंबर के बीच भोपाल समेत प्रदेश के अनेक स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में कथा में आने वाले भक्तों को परेशानी न हो इसलिए श्री हनुमंत कथा की तारीख में बदलाव किया गया है। मंत्री सारंग के अनुसार, अब 26 से 28 सितंबर के बीच अपने तय स्थान पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमंत कथा की जाएगी।
ये है नया प्रोग्राम
आपको बता दें कि, हालही में तय की गई नई तारीख के अनुसार, 26 सितंबर को शहर के अन्ना नगर इलाके से अशोका गार्डन तक दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके अगले दिन से यानी 27 और 28 सितंबर को शहर में स्थित पीपुल्स मॉल के परिसर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा श्री हनुमंत कथा कराई जाएगी। इस दौरान 28 सितंबर को दिव्य दरबार दरबार लगेगा। साथ ही, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में अनंत चतुर्दशी का कार्यक्रम भी होगा। इस मौके पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में गणेश पूजन और विसर्जन भी किया जाएगा।
Published on:
12 Sept 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
