
भोपाल. बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने नागपुर की संस्था के द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए नागपुर की संस्था के संस्थापक पर तीखा हमला बोला है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि जिनने हमें चुनौती दी है वो आज नहीं तो कल आ जाएं..पैंट गीली हो जाएगी। अब मत बोलना कि भाग गए क्योंकि अब तो हम तुम्हारे सिर पर नाचेंगे। बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार इन दिनों रायपुर में लगा हुआ है और वहीं पर उन्होंने ये बात कही।
'चैलेंज स्वीकार..आ जाओ नागपुर वालों'
शुक्रवार को रायपुर में दरबार के पहले दिन पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति की ओर से मिले चैलेंज को लेकर पलटवार किया। उन्होंने नागपुर समिति के संस्थापक श्याम मानव का जिक्र करते हुए कहा कि हमको उनकी चुनौती स्वीकार है। वो आएं आज नहीं आ पाए तो कल आ जाएं। चिंता न करें खर्चा भी हम देंगे..सिक्योरिटी भी हम देंगे और पनीर की सब्जी भी खिलाएंगे...साथ में दो मिर्च भी खिलाएंगे क्योंकि मिर्ची तो लगेगी और दरबार में ठठरी भी बंधेगी। वो हम नहीं छोड़ेंगें। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि अगर हम उनके चैलेंज के मुताबिक सब सच बता देंगे तो जीवनभर उन्हें बागेश्वरधाम में पानी भरना पड़ेगा और हम ये करवा भी लेंगे तुम बस एक बार दरबार में आ जाओ। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ये भी कहा कि जो लोग गरीबों का धर्म बदलने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं क्या वो उन्हें बदनाम करने के लिए दो करोड़ खर्च नहीं कर सकते। अभी तो और भी बड़े आरोप लगाए जाएंगे महिलाएं भेजी जाएंगी। पैसा भेजा जाएगा लेकिन हम भी सनातनी हैं सबको पार लगा देंगे।
नागपुर की संस्था ने दिया है चैलेंग
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बीते दिनों नागपुर में दिव्य दरबार लगाया था। जिसे लेकर वहां की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव ने कहा था कि धीरेन्द्र शास्त्री अंध विश्वास का दरबार लगा रहे हैं। उन्होंने चैलेंज दिया था कि अगर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उनके बताए व्यक्तियों के बारे में सब सच बता देंगे तो समिति उन्हें 30 लाख रुपए इनाम देगी। साथ ही उन्होंने नागपुर पुलिस में धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
देखें वीडियो- शहर में खुलेआम चल रहे सट्टे का स्टिंग
Published on:
20 Jan 2023 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
