21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लो! सुबह का नाश्ता भी हुआ महंगा, दूध से लेकर टोस्ट तक सबके दाम बढ़े

महंगाई की मार दिन भर झेलने वाले आम आदमी पर अब सुबह की शुरुआत भी महंगी होगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्यों हुआ ऐसा.. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.. 

2 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Aug 26, 2016

bakery

bakery

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब सुबह की शुरुआत महंगाई की मार से होगी। आपकी नाश्ते की प्लेट में अब महंगाई भी नजर आएगी। जी हां, बेकरी उत्पाद बनाने वाली इकाइयों ने महंगाई का हवाला देते हुए अगस्त माह में ब्रेड, तोस, कुकीज, पेटीस आदि के दाम बढ़ा दिए हैं। नए दामों से महंगाई को कुछ इस तरह समझ लीजिए कि अब तक जिस ब्रेड के पैकेट के लिए आप 22 रुपये खर्च कर रहे थे। उसके दाम अब 25 रुपये हो गए हैं। धीमे से आपके नाश्ते की प्लेट में आई महंगाई के पीछे का कारण कच्चे सामान के दामों में इजाफा होना बताया जा रहा है।



bakery



भोपाल में बेकरी प्रोडक्ट निर्माताओं का कहना है कि उन्होंने पांच साल बाद दाम बढ़ाए है। इन पांच सालों में मैदा, घी, शक्कर, ग्लोडीन, इस्ट आदि के रेट कई गुना बढ़ गए। इसके अलावा डीजल, लेवर चार्ज में भी वृद्घि हुई है। उनका कहना है कि कच्चा काम होने से नुकसान की संभावना ज्यादा बनी रहती है। आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा, भारत टॉकीज सहित 7 ब्रेड उद्योग है जबकि छोटी-छोटी बेकरियों की संख्या 400 से अधिक है। ब्रेड की अपेक्षा तोस को ज्यादा समय तक रखा जा सकता है।



bakery



जानिए आटा-शक्कर विक्रेताओं का पक्ष
आटा मैदा एवं रवा के थोक कारोबारी दीपक पसारी कहते हैं कि इस साल गेहूं में काफी तेजी बनी हुई है। इसका असर आटा-मैदा की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। सरकार ने 1550 रुपए क्विंटल गेहूं खरीदा लेकिन प्राइवेट सेक्टर में इससे ऊंचे भाव पर गेहूं की बिक्री हुई। इसके असर से मैदा भी महंगा हो गया।




शक्कर एसोसिएशन की ओर से कृष्ण कुमार बांगड़ कहते हैं कि शक्कर के दाम इस साल जनवरी से अब तक 600 से 700 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ गए हैं। शक्कर महंगी होने से इससे बनने वाले उत्पादों पर भी महंगाई दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें

image