भोपाल. राजधानी में बीएएमएस और एमडी आयुर्वेद की पढ़ाई सबसे महंगी हो गई है। एडमिशन एंड फीस रेग्युलेटरी कमेटी ने आयुष कॉलेजों की सालाना फीस में 30 फीसदी का इजाफा कर दिया है। यह फीस 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 सत्र के लिए लागू होगी। कमेटी की बुधवार को हुई बैठक के बाद नई फीस गाइडलाइन जारी की गई। इसमें बीएएमएस और एमडी कोर्स में भोपाल के कॉलेज सबसे महंगे हैं। मानसरोवर आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस की फीस एक लाख 64 हजार रुपए, जबकि आरडी मेमोरियल कॉलेज में 1.85 लाख रुपए सालाना चुकाने होंगे।