31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में जिम में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने पर मच गया बवाल…

Love Jehad- मध्यप्रदेश में जिम में लव जिहाद के मामलों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही एक ऐसा बड़ा केस सामने आया जिसके बाद हिंदूवादी संगठन लामबंद हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Ban on Muslims' entry in gyms creates ruckus in Bhopal

Ban on Muslims' entry in gyms (image-source-ANI)

Love Jehad- मध्यप्रदेश में जिम में लव जिहाद के मामलों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही एक ऐसा बड़ा केस सामने आया जिसके बाद हिंदूवादी संगठन लामबंद हो गए। जिम में मुस्लिमों के प्रवेश पर ही पाबंदी लगाने की मांग उठने लगी। भोपाल के एक पुलिस अधिकारी ने भी उनके सुर से सुर मिला दिए जिसपर बवाल मच गया। राजधानी के एक एसआई ने जिम में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की बात कह दी जिसपर उनपर कार्रवाई की गाज गिर गई। भोपाल, इंदौर सहित पूरे प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बीच एसआई की खुली चेतावनी पुलिस विभाग पर भारी पड़ने लगी थी। ऐसे में उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।

बजरंग दल नेताओं के साथ एसआई एक जिम में पहुंचे और संचालक को साफतौर पर कह दिया कि यहां कोई मुस्लिम की एंट्री नहीं होनी चाहिए। इस घटना का उनका वीडियो भी वायरल हो गया जिसके बाद बड़ी कार्रवाई की गई।
जिम में मुस्लिमों को बैन करने की चेतावनी देने वाले अयोध्यानगर थाना के सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि में आया नया अड़ंगा, जांच में अटकी किसानों की अगली किस्त

न कोई मुस्लिम न ट्रेनिंग देने आएगा और न लेने आएगा

प्रदेशभर में पुलिस पर इन दिनों लव जिहाद के मामलों को लेकर बड़ा दबाव बना हुआ है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा पर सख्ती दिखाई। वे शनिवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ जिम गए और साफ शब्दों में कहा— “यहां न कोई मोमडन (मुस्लिम) न ट्रेनिंग देने आएगा और न लेने आएगा।”

सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा का यह बयान वायरल हो गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच करवाई जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।

Story Loader