31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holiday: 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा लें फटाफट सारे काम

जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक....

less than 1 minute read
Google source verification
hliday.jpg

bank holidays

भोपाल। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो उसे तुरंत निपटा लें क्योंकि सितंबर माह में बैंक हॉलीडे (govt holidays 2022 madhya pradesh) की लिस्ट काफी लंबी है। आरबीआई के मुताबिक रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को मिलाकर सितंबर माह में अब 7 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस बार नवरात्रि भी पड़ रहे हैं तो लंबी छुट्टी हो सकती है। चलिए जानते हैं कि सितंबर 2022 महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे।

देखें छुट्टियों की लिस्ट

9 सितंबर, 2022- इंद्रजाता पर गंगटोक में बैंक नहीं खुलेंगे।
10 सितंबर, 2022– श्री नरवना गुरु जयंती पर तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंकों में अवकाश रहेगा।
11 सितंबर, 2022- रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
18 सितंबर, 2022- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगें।
21 सितंबर, 2022- श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे।
24 सितंबर, 2022- चैथे शनिवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।
25 सितंबर, 2022- रविवार का साप्ताहिक अवकाश।
26 सितंबर, 2022- नवरात्र‍ि स्‍थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती है। बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। त्योहार वाले महीने में भले ही बैंको के ब्रांच बंद रहे। लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड पर कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सभी दिन उपलब्ध रहेगी।