
मध्यप्रदेश राज्य सहित केंद्रीय विभागों में निकली कई पदों पर भर्ती।
बैंक नोट प्रेस देवास, एमपी ने 111 सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आदि पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी। चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपए है।
एमपीपीजीसीएल
आइटीआइ अप्रेंटिस के 36 पदों पर मौका
मध्य प्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने आइटीआइ अप्रेंटिस के 36 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम एक साल की है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
भारतीय रेलवे: एएलपी, तकनीशियन और जेई के 1016 पदों पर मौका
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने कुल 1016 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में सहायक लोको पायलट के 820, तकनीशियन के 132 और जूनियर इंजीनियर के 64 पद शामिल हैं। अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष, ओबीसी के लिए 45 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष है। चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, एप्टीट्यूड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
21 अगस्त अंतिम तिथि
आवेदक आधिकारिक वेबसाइट
secr.indianrailways.gov.in पर 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
अप्रेंटिस के 1104 पदों पर मौका
उत्तर पूर्व रेलवे, आरआरसी गोरखपुर ने विभिन्न एनईआर रेलवे वर्कशॉप में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मशीनिस्ट, टर्नर और मैकेनिक डीजल अप्रेंटिस के कुल 1104 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यार्थी 2 अगस्त शाम 5 बजे तक rrcgorakhpur.net पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदक की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच हो और शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा और आइटीआइ में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
एसएससी सीएपीएफ दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1876 रिक्त पद भरे जाएंगे। महिला उम्मीदवार भी एसआइ पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। एसएससी दिल्ली और सीएपीएफ में एसआइ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक चलेगी। आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए विंडो 16 से 17 अगस्त, 2023 तक खुलेगी।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर 2023 के लिए निर्धारित है और विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जो उम्मीदवार स्नातक डिग्री या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त को 20-25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
ये है पदों का विवरण
एसआइ दिल्ली पुलिस- पुरुष- 109 पद
एसआइ दिल्ली पुलिस - महिला - 53 पद
सीएपीएफ में एसआइ (जीडी) - 1714 एवं ईएसएम के 171 पद
Updated on:
24 Jul 2023 02:21 pm
Published on:
24 Jul 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
