
भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सरकारी बैंकों को लेकर बड़े ऐलान के बीच इन दिनों देशभर के बैंकों ( bank jobs ) में हजारों नौकरियां ( sarkari jobs ) निकली हुई हैं। यह नौकरियां ( bank recruitment 2019 ) क्लर्क से लेकर जनरल मैनेजर तक के पदों के लिए हैं।
दरअसल वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए बैंकों के विलय की घोषणा की है। इसके साथ ही 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए गए हैं। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब 18 से घटकर 12 सरकारी बैंक रह जाएंगे। वहीं एसबीआई के बाद अब पीएनबी दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.
वित्त मंत्री के ऐलान में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक का विलय होगा। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
आपके लिए बेहतरीन मौका...
वहीं बैंकों में निकली नौकरी के अनुसार अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंक में नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। इसके तहत बैंक में कुल 978 पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं, जिनमें क्लर्क, जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर / डेवलपमेंट ऑफिसर के पद शामिल हैं।
इसमें नौकरी पाने के लिए लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने वालों को यह नौकरी आॅफर की जाएगी।
बैंक की परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित की जाएगी।
दरअसल द हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (HARCO Bank) ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को हरियाणा स्टेट को-ऑपरोटिव बैंक, चंडीगढ़ समेत अन्य 18 डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेशन बैंकों में भरा जाएगा।
ऐसे समझें पदों की स्थिति और उनके लिए योग्यता...
1. क्लर्क - कुल पद 790 (अनारक्षित - 218)
योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बैचलर डिग्री या न्यूनतम 50% अंकों के साथ कॉमर्स ग्रेजुएट हो। 10वीं में संस्कृत या हिंदी पढ़ी हो।
2. जूनियर अकाउंटेंट - पद 123 (अनारक्षित - 51)
योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों और इकोनॉमिक्स / गणित विषय के साथ बीकॉम / बीए। या फिर न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीटेक डिग्री हो। 10वीं में संस्कृत अथवा हिंदी पढ़ी हो।
3. सीनियर अकाउंटेंट - कुल पद 35 (अनारक्षित - 30)
योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों और कॉमर्स / साइंस डिग्री या गणित / इकोनॉमिक्स विषय के साथ बीए डिग्री प्राप्त हो। कक्षा 10वीं में संस्कृत या हिंदी पढ़ी हो।
4. असिस्टेंट मैनेजर / डेवलपमेंट ऑफिसर - कुल पद 30 (अनारक्षित - 18)
योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में गणित / इकोनॉमिक्स विषय के साथ बैचलर डिग्री या बीटेक डिग्री प्राप्त हो। या फिर न्यूनतम 55% अंकों के साथ गणित / इकोनॉमिक्स / कॉमर्स / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन / इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट / सीए डिग्री प्राप्त हो। या फिर न्यूनतम 50% अंकों के साथ इकोनॉमिक्स / गणित / कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और सीएआईआईबी परीक्षा पास हो। या प्रथम श्रेणी अथवा 60% अंकों के साथ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही कक्षा 10वीं में संस्कृत या हिंदी पढ़ी हो।
ऐसे समझें चयन से जुड़ी खास बातें...
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 14 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 31 अगस्त 2019 (रात 11.59 बजे तक)
कब होगी परीक्षा - अक्टूबर या नवंबर 2019 में
ये होनी चाहिए आयु सीमा
आयु सीमा (सभी पदों के लिए) - न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष। अधिकतम आयु में एससी / एसटी / पिछड़ा वर्ग (ए) / पिछड़ा वर्ग (बी) के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी), मुख्य परीक्षा / साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन चंडीगढ़ / मोहाली, अंबाला, जिंद, करनाल, पानीपत, रोहतक, हिसार, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में किया जाएगा।
ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) करेगा।
ऐसे समझें आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा।
हरियाणा के एससी / बीसीए / बीसीबी / ईबीपीजी (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के आवेदकों और महिलाओं को 300 रुपये के साथ जीएसटी देना होगा।
ऐसे समझें सैलरी
: क्लर्क, जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर अकाउंटेंट के लिए - लेवल 6 मिलेगा। 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक
: असिस्टेंट मैनेजर / डेवलमेंट ऑफसर के लिए - लेवल 7 मिलेगा। 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह तक
: गौरतलब है कि हरियाणा के मूल निवासियों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। अन्य राज्य के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Updated on:
31 Aug 2019 12:41 pm
Published on:
31 Aug 2019 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
