27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक हड़ताल: 6.21 लाख करोड़ रुपए का व्यवसाय प्रभावित

दस लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी ‘सम्मानजनक वेतन समझौता’की मांग को लेकर हड़ताल

2 min read
Google source verification
bank employee protest

बैंक हड़ताल: 6.21 लाख करोड़ रुपए का व्यवसाय प्रभावित

भोपाल। बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन व्यापक असर देखा गया। बैंकों में ताले नहीं खुले। इससे बैकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। एमपी नगर स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के जोनल ऑफिस के सामने से एक बड़ी रैली निकाली। एक अनुमान के मुताबिक इस हड़ताल से राज्य में 6.21 लाख करोड़ रुपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देशभर के दस लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी ‘सम्मानजनक वेतन समझौता’की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के चलते आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक एवं एचडीएफसी बैंकों को छोडकऱ सभी सार्वजनिक, पुराने निजी क्षेत्र के एवं विदेशी क्षेत्र के बैंकों में काम-काज ठप रहा।

सभा को संबोधित करते हुए फोरम के कोऑडिनेटर वीके शर्मा ने कहा कि आज बैंकों में लटके हुए ताले केन्द्र सरकार को चेतावनी दे रहे कि यदि उन्होंने मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो इसी तरह ताले लटके नजर आएंगे। सभा में मदन जैन, अरुण भगोलीवाल, डी.के. पोद्दार, दीपक रत्न शर्मा, संजीव सबलोक, संजय कुदेशिया आदि मौजूद थे।

आज भी रहेगी बैंक हड़ताल
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहेगी। बैंक कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक के होशंगाबाद रोड़ स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे। हड़ताल के कारण गुरुवार को भी बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।

एटीएम में नकदी का टोटा
बैंक प्रबंधन ने हालांकि हड़ताल के चलते एटीएम में पर्याप्त राशि डालने का दावा किया था। लेकिन बुधवार को कई स्थानों पर एटीएम से पैसे नहीं निकले। लोग परेशान होते रहे। गुरुवार को स्थिति ज्यादा खराब होने की आशंका है। प्रदेश की 5000 शाखाओं के करीब 40 हजार कर्मचारी हड़ताल पर रहे भोपाल जिले में 500 शाखाओं के करीब 5000 कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

इन कामों पर असर
बैंक हड़ताल से ट्रांजेक्शन, एनईएफटी, लॉकर, नकदी जमा और निकासी, विदेशी मुद्रा एक्सचेंज, कोषालय, आयकर, ऋण आदि के कामकाज पर असर हुआ।