24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज कमेटी नहीं, इस बार बैंक देंगे सउदी मुद्रा रियाल

- भारतीय स्टेट बैंक को कमेटी ने किया अधिकृत

2 min read
Google source verification
haj_yatra.png

हज पर जाने वाले यात्रियों को अब भोपाल में ही सउदी अरब की मुद्रा रियाल मिल जाएगी। एक्सचेंज के लिए बैंकों को अधिकृत किया गया है। एक रियाल की कीमत करीब 22 भारतीय रुपए हैं। अब तक हज कमेटी रियाल एक्सचेंज कराकर यात्रियों को देती थी।

MP के 6500 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं। राजधानी भोपाल से हज यात्रा की फ्लाइट 6 जून से शुरू होगी। मक्का और मदीना में खर्च करने के लिए रियाल की दरकार होती है। इस बार हज कमेटी यात्रियों को भारतीय मुद्रा को रियाल में तब्दील कर नहीं देगी।

मुद्रा एक्सचेंज के लिए भारतीय स्टेट बैंक को अधिकृत किया गया है। हजयात्री अपने कवर नंबर के आधार पर मुद्रा एक्सचेंज करा सकेंगे। हर साल करीब 2100 रियाल यात्रियों को मिलते थे। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है।

भोपाल में यहां सुविधा
हज कमेटी अधीक्षक मसूद अख्तर ने बताया, एसबीआइ को सेंट्रल हज कमेटी ने अधिकृत किया है। राजधानी में टीटी नगर स्थित ब्रांच में यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज सुविधा देने वाले बैंक भी रियाल दे सकते हैं।

कार्ड सुविधा भी
- कैशलेस व्यवस्था के लिए कार्ड भी मिलेंगे।
- यह एटीएम की तरह काम करेगी।
- इसे भी बैंक मुहैया कराएंगे।
- इस कार्ड के काम न करने पर रियाल काम आएंगे।

पूर्व में ही ये सूचना आ गई थी कि हज यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ भागीदारी ली है। इसके तहत एसबीआई यात्रियों को विदेशी मुद्रा के साथ-साथ अनिवार्य बीमा प्रदान करने की सुविधा भी देगी। उन्हें विदेशी मुद्रा कार्ड दिया जाएगा जिसका उद्देश्य -कैशलेस हज- की शुरुआत करना है। इतना ही नहीं हज यात्रियों को विदेशी मुद्रा प्राप्त करने में किसी तरह की असुविधा न हो उसके लिए एसबीआई उचित स्तर के समर्पित नोडल अधिकारियों के साथ स्टॉल भी लगाए गए, ताकि यात्रियों का मार्गदर्शन किया जा सके।