scriptओपीडी में हड़ताल की तारीख के साथ लगे बैनर, चिकित्सक बोले विडंबना की स्थिति | Banners with the date of strike in OPD | Patrika News
भोपाल

ओपीडी में हड़ताल की तारीख के साथ लगे बैनर, चिकित्सक बोले विडंबना की स्थिति

डॉक्टरों का आंदोलन एक बार फिर शुरू, हड़ताल की तारीख के साथ लगाए बैनर
Banners with the date of strike in OPD, the doctor said the situation of irony

भोपालApr 26, 2023 / 09:18 pm

Shashank Awasthi

photo_2023-04-26_21-00-31.jpg
भोपाल. एक सप्ताह बाद से सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं। दरअसल, मेडिकल कॉलेज समेत जिला अस्पताल व अन्य विभागों के डॉक्टरों ने एक बार फिर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। खास बात यह है कि इस बर डॉक्टर मरीजों को पहले से ही हड़ताल से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।
ओपीडी में हड़ताल की तारीख के साथ लगे बैनर
हाल यह है कि हमीदिया अस्पताल के कई डॉक्टर ओपीडी पर्चे में हड़ताल की तारीख लिख रहे हैं। साथ ही अस्पताल में कई स्थान पर हड़ताल से संबंधित बैनर भी लगाए गए हैं। बता दें, बीते सप्ताह प्रदेश के चिकित्सक महासंघ और विभागीय अधिकारियों की औचक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने डॉक्टरों की मांगे मानने से इंकार कर दिया। मांगे नकारने के बाद महासंघ ने अधिकारियों पर चिकित्सकों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए तीन मई से प्रदेशभर में आंदोलन और हड़ताल का निर्णय लिया है।
शासकीय चिकित्सक विडंबना की स्थिति में – डॉ. मालविया

महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने कहा कि अधिकारियों ने पिछली बैठक में बनी सहमति और वादों को नकार दिया है। वित्तीय भार का कोई मामला नहीं है। डीएसीपी को लेकर जो पिछली निर्णायक बैठक में आम सहमति बनी थी। इसने चिकित्सकों के सामने विडंबना की स्थिति पैदा कर दी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kfv2x
कई जिलों ने काली पट्टी बांध कर किया चिकित्सीय कार्य
जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के दरवाजे पर लगाया पोस्टर मुख्यमंत्री आपके वादे को याद करो। डॉक्टर बोले सभी चिकित्सकों ने अपने अपने जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में एक मई से आंदोलन और 3 मई से सभी चिकित्सीय कार्य, ओपीडी, आईपीडी, ऑपरेशन व पोस्टमार्टम पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

Home / Bhopal / ओपीडी में हड़ताल की तारीख के साथ लगे बैनर, चिकित्सक बोले विडंबना की स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो