29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIRAL VIDEO : बीजेपी के मंत्री की सभा में भीड़ बुलाने के लिए नचाई गईं बार बालाएं, वीडियो हुआ वायरल

मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए, सिर्फ लोगों को रिझाने के लिए बार बालाएं बुलाईं गईं, जिन्होंने जमकर ठुमके लगाए।

2 min read
Google source verification
bjp leader

शिवपुरी।मध्य प्रदेश में कोलारस एवं मुंगावली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां चल रही हैं। चुनाव जीतने के लिए पार्टियां ऐड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुटी हुई हैं। भाजपा और कांग्रेस के बड़े बड़े नेता इलाकों का दौरा कर रहे हैं, सभाएं हो रही हैं और लोगों को रिझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इसी बीच एक नेता जी के स्वागत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की तैयारी सवालों के घेरे में आ गई है। कोलारस के ग्राम कुटवारा में हाल ही में मंत्रिमण्डल में शामिल किए गए विधायक जालम सिंह पटेल का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम में मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए, सिर्फ लोगों को रिझाने के लिए बार बालाएं बुलाईं गईं, जिन्होंने जमकर ठुमके लगाए।


दरअसल कोलारस के कुटवारा गांव में सरकार के नव नियुक्त मंत्री जालम सिंह पटेल की सभा आयोजित की गई थी। मंत्री जी के स्वागत और उनके लिए भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं ने लोगों के आकर्षण के लिए डांस कार्यक्रम का आयोजन करवा लिया। मंत्री जी के आने के पहले हुए इस डांस प्रोग्राम में बकायदा बार बालाओं को बाहर से बुलवाया गया और फिल्मी गानों पर उनका अश्लील नाच चलता रहा। हालांकि जैसे ही मंत्री जी के आने की खबर लगी, आनन फानन में डांस प्रोग्राम रुकवा कर माहौल सामान्य किया गया।

मंत्री जी के आने की खबर पर रुकवा दिया गया डांस, वीडियो हुआ वायरल
लेकिन इससे पहले कि ये बात छिप पाता, डांस करती इन लड़कियों का वीडियो वायरल हो चुका था। लगभग एक घंटे तक चले इस अश्लील डांस के बाद मौके पर अच्छी खासी भीड़ जुट चुकी थी। जालम सिंह पटेल तो सभा करने के बाद वापस लौट गए, लेकिन ये वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय भाजपा बैकपुट पर नजर आ रहे हैं।

इस बारे में जब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी से बात की गई तो उन्होंने इसे संस्कृति से जुड़ा हुआ बता दिया। एक मीडिया हाउस के साथ हुई बातचीत में उन्होने बताया कि मप्र के विभिन्न अंचलों में अलग-अलग संस्कृति है। भीड़ इकट्ठा करने के लिए कई बार आयोजक नृत्य मंडलियां का सहारा लेते हैं। मंत्री की उपस्थिति में न होकर यह पहले ही आयोजकों द्वारा करा गया होगा। भीड़ को इकट्ठा करने के लिए डांसरों ने करीब 1 घंटे तक जमकर ठुमके लगाए। हालांकि मंत्री जालमसिंह पटेल के पहुंचने के पहले यह आयोजन किया गया था। कोलारस क्षेत्र में यह आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं बार बालाओं का डांस करते वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है|