22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरखेड़ा-बुधनी तीसरी रेल लाइन का काम ठप, यह है अपडेट

लॉकडाउन के बाद अब बारिश का असर, वर्ष 2023 में तीसरा रेल कॉरिडोर खोलने की संभावनाएं कम

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 03, 2022

budni.png

भोपाल। इटारसी से भोपाल आने वाली तीसरी रेल लाइन का काम बरखेड़ा-बुधनी के बीच पड़ने वाले पहाड़ी में बंद कर दिया गया है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद अधिकांश स्थानों पर भूस्खलन हो गया। इनमें रातीबड़ का जंगली क्षेत्र भी है।

वन विभाग की गाइडलाइन का पालन करने निर्माता कंपनी रेल विकास निगम लिमि. ने सीमेंट की बड़ी दीवारों का निर्माण कार्य नहीं किया। भूस्खलन से काम बंद किया गया है। मौसम साफ होने का इंतजार है। बरखेड़ा-बुधनी के बीच तीसरी रेल लाइन पर पांच सुरंग तैयार की जा रही हैं। रेल विकास निगम लिमि. तीन सुरंग बना चुका है, 2 बाकी हैं। इसके अलावा भोपाल तक का रेलवे ट्रैक बनाकर इसकी टेस्टिंग होना बाकी है। लॉकडाउन के चलते लगभग 2 साल विलंब से प्रोजेक्ट चल रहा है। रेलवे ने अब वर्ष 2023 में इस रेल लाइन को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

पुराने ट्रैक पर ट्रेनों का ज्यादा दबाव

नई दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर बीना से इटारसी के बीच पहले से दो ट्रैक थे। जिस पर क्षमता से करीब 150 प्रतिशत अधिक दबाव था। इसे देखते हुए रेलवे ने तीसरी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी थी। इसी रेल मार्ग पर भोपाल से इटारसी के बीच है, बरखेड़ा-बुधनी है, जो घाट वाले हिस्से से होकर गुजरता है। यहां पहले से दो लाइनें हैं, जिन पर ट्रेनें दौड़ रही हैं। इस रेलखंड की दूरी करीब 30 किलोमीटर है। घाट वाला हिस्सा होने के कारण दोनों रेल लाइनों पर ट्रेनों के आवागमन में समतल ट्रैक की तुलना में अधिक समय लगता है। कई बार ट्रेनों का परिचालन रोकने की नौबत तक बन जाती है।

बाकी स्थानों पर काम तेजी से चल रहा है। बुधनी सेक्शन का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

- एसके दात्रे, प्रभारी प्रोजेक्ट इंजीनियर

मेगाब्लाक खत्म हुआ, अब चलेगी यह ट्रेनें

आगासोद रेलवे लाइन ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्च का काम 24 घंटे में पूरा हो गया। रेलवे ने पूर्व में निरस्त की गई गाड़ी संख्या 22830 /22829 शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस और 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक की सेवा बहाल कर दी है।

22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा 06 अगस्त और 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा 09 अगस्त से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल की जा रही है।

गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 05 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर- संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 07 अगस्त सेे अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल की जा रही है।

टिकट का पैसा वापस करेंगे

मेगा ब्लॉक से मंगलवार को भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निरस्त की गई रेलगाड़ियों में सफर करने वाले यात्री वैकल्पिक साधनों से यात्रा पूरी करते दिखे। रेलवे उस दौरान यात्रा नहीं करने वाले सभी यात्रियों को टिकट के पैसे वापस करेगा।