Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 25 किमी के दायरे में बसे गांवों और कस्बों को अब बेहतर और किफायती सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलने जा रही है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने अपने बस नेटवर्क का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर ली है। अभी सिर्फ शहर तक सीमित लो-फ्लोर जल्द ही औबेदुल्लागंज, फंदा, भौंरी, अचारपुरा जैसे कस्बों तक दौड़ती नजर आएंगी। अधिकांश बसें खराब रखरखाव के कारण कंडम हालत में हैं।
बीसीएलएल ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें 24 मौजूदा रूट्स को बढ़ाकर 30 करने की योजना है। कंपनी का दावा है कि इससे भोपाल के आस-पास के हजारों लोगों को सीधी और सस्ती परिवहन सुविधा मिलेगी। ग्रामीण इलाकों के छात्र और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा।
● औबेदुल्लागंज
● फंदा
● भौंरी
● अचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया
● अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, सूखी सेवनिया
● रातापानी अभयारण्य
● परवलिया सड़क
● कान्हासैया
Published on:
15 Jun 2025 10:52 am