8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अब गांवों तक मिलेगी परिवहन सुविधा, चलेंगी लो-फ्लोर बसें, जुड़ेंगे 6 नए रूट

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 25 किमी के दायरे में बसे गांवों और कस्बों को अब बेहतर और किफायती सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलने जा रही है।

Bhopal News
Bhopal News (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 25 किमी के दायरे में बसे गांवों और कस्बों को अब बेहतर और किफायती सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलने जा रही है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने अपने बस नेटवर्क का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर ली है। अभी सिर्फ शहर तक सीमित लो-फ्लोर जल्द ही औबेदुल्लागंज, फंदा, भौंरी, अचारपुरा जैसे कस्बों तक दौड़ती नजर आएंगी। अधिकांश बसें खराब रखरखाव के कारण कंडम हालत में हैं।

ये भी पढ़े - शिप्रा नदी के समानांतर बनेगी 14-15km लंबी और 22 मीटर चौड़ी सडक़

6 नए रूट्स जुड़ेंगे

बीसीएलएल ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें 24 मौजूदा रूट्स को बढ़ाकर 30 करने की योजना है। कंपनी का दावा है कि इससे भोपाल के आस-पास के हजारों लोगों को सीधी और सस्ती परिवहन सुविधा मिलेगी। ग्रामीण इलाकों के छात्र और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा।

ये भी पढ़े - सितंबर में दौड़ेगी भोपाल मेट्रो, पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

इन क्षेत्रों को जोड़ेंगी बसें

● औबेदुल्लागंज
● फंदा
● भौंरी
● अचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया
● अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, सूखी सेवनिया
● रातापानी अभयारण्य
● परवलिया सड़क
● कान्हासैया