
BDA ने जारी की मकानों की गाइड लाइन, महज 8 लाख रुपए में मिलेगा सपनों का घर
भोपाल. मन में घर का सपना संजोए लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बीडीए ने मकानों के निर्माण को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी है, जिसके तहत छोटे घर भी अब पहले से 60 स्क्वायर फीट अधिक बड़े बनेंगे, अच्छी बात यह है कि ये मकान महज 8 से 9 लाख रुपए में आपके सपने को साकार कर देंगे, राजधानी में 51 हजार घर बनाने का टॉरगेट है। ऐसे में निश्चित ही हर किसी का सपना अपनी जरूरत के अनुसार पूरा होता दिख रहा है।
ईडब्ल्यूएस के मकान 434 वर्गफीट में बनेंगे, अब 60 वर्गफीट ज्यादा जगह
नगर निगम, भोपाल विकास प्राधिकरण समेत अन्य सरकारी एजेंसियों के ईडब्ल्यूएस आवास अब 434 वर्गफीट के होंगे। पहले ही तुलना में ये करीब 60 वर्गफीट अधिक रहेंगे। इससे एक छोटे कमरे, स्टोर रूम या फिर वाशिंग एरिया के लिए अलग से जगह निकल आएगी। बीडीए ने भी 200 से अधिक ईडब्ल्यूएस आवासों की घोषणा की है, इनकी साइज भी 450 वर्गफीट तक की होगी।
गौरतलब है कि अब तक करीब पौने चार सौ वर्गफीट तक के ईडब्ल्यूएस आवास बनाए जाते रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड से लेकर बीडीए, नगर निगम इसी आकार के आवास बनाता रहा है। हाल में आवासों की साइज को लेकर नई गाइडलाइन जारी की, जिसमें इडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों का क्षेत्रफल बढ़ाने की बात थी। इसी आधार पर अब आवास बनाए जाएंगे।
51 हजार आवास, 30 हजार ईडब्ल्यूएस बनेंगे
शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 51 हजार आवास प्रस्तावित किए हुए हैं। इनमें से 30 हजार आवास शहरी गरीबों यानि इडब्ल्यूएस श्रेणी वालों के लिए बनाए जा रहे हैं। फिलहाल निगम ने 9 हजार ईडब्ल्यूएस श्रेणी आवास बना दिए हैं। ये आवास मालीखेड़ी, हिनोतिया आलम, राहुल नगर, गंगा नगर, श्यामनगर, 12 नंबर, बाग सेवनियां, कोकता में है। इनके अलावा भानपुर, कलखेड़ा, भौंरी में दस हजार से अधिक ईडब्ल्यूएस आवास तैयार करने की तैयारी है।
राजाभोज परिसर में 272 ईडब्ल्यूएस
बी डीए राजाभोज परिसर में 272 इडब्ल्यूएस आवास बनाने जा रहा है। इसके लिए बकायदा 20 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया। ये 8.15 लाख रुपए से 9.50 लाख रुपए की कीमत के होंगे।
अभी यह होती है परेशानी
अभी इडब्ल्यूएस के आवास बहुत छोटे होने से दो से अधिक सदस्यों को रहने में परेशानी आती है। किचिन, टॉयलेट से लेकर कमरे का साइज बहुत छोटा होता है। अब इन सबके आकार में बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके चलते एक एकल परिवार को रहने में सहूलियत होगी। अभी कई लोग यह आवास लेने के बाद भी आसपास कब्जा कर निर्माण भी कर लेते हैं। यह प्रवृत्ति भी रूकेगी।
नगर निगम समेत बीडीए व हाउसिंग बोर्ड स्लम व नॉन स्लम श्रेणी के ईडब्ल्यूएस आवास का निर्माण कर रहा है। निगम तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ये आवास बना रहा और महज ढाई लाख रुपए में दे रहा है। इसकी लागत निकालने एमआईजी-एलआईजी श्रेणी के आवास बनाकर बेच रहा।
इडब्ल्यूएस का बढ़ा आकार नॉन स्लम श्रेणी में इनकी बिक्री बढ़ाएगा। इसलिए इडब्ल्यूएस का आकार हम ज्यादा रखेंगे, जिससे लोगों की सुविधा भी बढेगी।
-कृष्णमोहन सोनी, अध्यक्ष बीडीए
Published on:
19 Mar 2023 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
