27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhopal road bda: मिसरोद से बर्रई 45 मीटर चौड़ी होगी रोड, 500 एकड़ में से 250 एकड़ जमीन पर देंगे प्लॉटेबल क्षेत्र

Bhopal road bda: मिसरोद से बर्रई ४5 मीटर चौड़ी होगी रोड, 500 एकड़ में से 250 एकड़ जमीन पर देंगे प्लॉटेबल क्षेत्र - रोड पर आई थी 65 आपत्तियां, इनकी सुनवाई पूरी हुई, अब सुनवाई समिति लेगी इसपर अंतिम निर्णय

2 min read
Google source verification
Bhopal road bda: bhopal road, bda, bhopal developement authoriy, road project in bhopal, misroad to barrai road, misroad police station,

Bhopal road bda: bhopal road, bda, bhopal developement authoriy, road project in bhopal, misroad to barrai road, misroad police station,


- रोड पर आई थी 65 आपत्तियां, इनकी सुनवाई पूरी हुई, अब सुनवाई समिति लेगी इसपर अंतिम निर्णय

भोपाल. मिसरोई से बर्रई पांच किमी लंबी 45 मीटर रोड में जमीन अधिग्रहण को लेकर 65 आपत्तियों- सुझाव पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। प्रोजेक्ट में जमीन मालिकों को 50 फीसदी प्लॉटिंग क्षेत्र दिया जा रहा है, इसलिए कोई बड़ी आपत्ति नहीं आई। जमीन मालिकों ने एक ही जगह प्लॉट या फिर भाईयों में बंटवार करके प्लॉट देने जैसी आपत्ति- सुझाव यहां दिए। अब इनपर सुनवाई समिति अंतिम निर्णय करेगी।

250 एकड़ का प्लॉटेबल क्षेत्र दिया जाएगा
इस प्रोजेक्ट में करीब 500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहित जमीन पर 250 एकड़ का प्लॉटेबल क्षेत्र दिया जाएगा। सुनवाई समिति के अंतिम निर्णय के बाद कुछ बदलाव कर मंजूरी के लिए टीएंडसीपी को भेजा जाएगा। टीएंडसीपी से मंजूरी के बाद ही सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। इस पांच किमी लंबी 45 मीटर रोड का मिसरोद समेत जाटखेड़ी, बरई, कटारा हिल्स गांवों से जुड़ी 50 से अधिक कॉलोनियों को लाभ मिलेगा। इसके आसवास प्लॉटेबल क्षेत्र विकसित होने से नए व्यवसायिक व आवासीय क्षेत्र भी बनेंगे।

मिसरोद थाने के सामने कॉलोनी पर निर्णय नहीं
सड़क निर्माण की शुरुआत मिसरोद थाने के सामने से होगी। यहां मकान- दुकान बने हुए हैं। अभी इसपर निर्णय नहीं हुआ है। यहां से निर्माण हुआ तो बने हुए घरों को हटाना होगा। यहीं पर आकर मामला अटक रहा है। इसपर अभी मंथन किया जा रहा है।

50 से अधिक कॉलोनियों को लाभ मिलेगा

सुनवाई समिति के अंतिम निर्णय के बाद कुछ बदलाव कर मंजूरी के लिए टीएंडसीपी को भेजा जाएगा। टीएंडसीपी से मंजूरी के बाद ही सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। इस पांच किमी लंबी 45 मीटर रोड का मिसरोद समेत जाटखेड़ी, बरई, कटारा हिल्स गांवों से जुड़ी 50 से अधिक कॉलोनियों को लाभ मिलेगा। इसके आसवास प्लॉटेबल क्षेत्र विकसित होने से नए व्यवसायिक व आवासीय क्षेत्र भी बनेंगे।