29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा : दूसरी गर्लफ्रेंड से बात करते पकड़ा तो युवक ने पहली गर्लफ्रेंड को मार डाला

बीते दिनों लिव इन में रह रही ब्यूटीशियन की हत्या हुई थी..प्रेमी ही निकला कातिल...

2 min read
Google source verification
bhopal_murder.jpg

भोपाल. भोपाल के पिपलानी इलाके में लिव इन में रहने वाली ब्यूटीशियन की हत्या उसके ही लिव इन पार्टनर और प्रेमी ने ही की थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने ब्यूटीशियन के लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस के मुताबिक ब्यूटीशियन युवती ने प्रेमी को दूसरी गर्लफ्रेंड से बात करते हुए देख लिया था और इसी को लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद प्रेमी ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी और फिर सुसाइड की झूठी कहानी रची थी।

सिक्किम की रहने वाली थी ब्यूटीशियन
सिक्किम की रहने वाली 24 साल की प्रेमा लांबा तमंग पेशे से ब्यूटीशियन थी। वो भोपाल के रोहित नगर में एक स्पा में जॉब करती थी और भोपाल के पिपलानी इलाके के एक फ्लैट में शहडोल के रहने वाले हर्ष केशरवानी के साथ लिव इन में रहती थी। दोनों की दोस्ती एक करीब एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी तब प्रेमा दिल्ली में जॉब करती थी। हर्ष से प्यार होने के बाद वो करीब महीनेभर पहले ही पिपलानी में किराए के फ्लैट में प्रेमी के साथ लिव इन में रहने आई थी। रविवार की रात प्रेमा का शव संदिग्ध हालत में उसके फ्लैट से बरामद हुआ था उसके शरीर पर चाकू व कांच के टुकड़े लगे होने के निशान थे। तब उसके प्रेमी हर्ष ने पुलिस को बताया था कि प्रेमा ने खुदकुशी की है। पुलिस को शुरुआत से ही मामला संदिग्ध लग रहा था और पुलिस को प्रेमी हर्ष पर शक था गुरुवार रात को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया।

यह भी पढ़ें- पहले कभी नहीं देखा होगा शराब छिपाने का ऐसा तरीका, देखें वीडियो

दूसरी गर्लफ्रेंड से बात करते पकड़ा तो मार डाला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रेमा की हत्या किए जाने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसके लिव इन पार्टनर हर्ष को पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया और अपना जुर्म कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि रविवार की रात को उसने व प्रेमा ने साथ में शराब पी थी और तभी उसके पास अंकिता जो कि उसकी दूसरी गर्लफ्रेंड का फोन आया वो कमरे में जाकर उससे बात कर रहा था तभी प्रेमा उससे विवाद करने लगी और इसी दौरान हर्ष ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी। जांच में ये भी सामने आया है कि हर्ष प्रेमा के चरित्र पर शक भी करता था और उसे स्पा की नौकरी करने से मना करता था उसे शक था कि प्रेमा के स्पा के ही दूसरे युवकों के साथ संबंध हैं।

यह भी पढ़ें- झगड़ा हुआ तो पति पर टूट पड़ी पत्नी, प्राइवेट पार्ट को टारगेट कर बार-बार मारी लात, मारे चाकू