फ्लाइट से हुई देरी के कारण मुम्बई से भोपाल आने वाले व मुम्बई जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, जेट एयरवेज की 9डब्लू 7083 मुम्बई फ्लाइट देरी से भोपाल पहुंची। वापस मुम्बई के लिए फ्लाइट ने करीब एक घंटे की देरी से उड़ान भर सकी। यह फ्लाइट भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट से सुबह 7:50 पर उड़ान भरती है लेकिन सोमवार को 8:40 पर उडान भरी जिससे भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।