16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब AIR इंडिया में भी दिखेंगी खूबसूरत एयर होस्टेस

एयर इंडिया में आने वाले समय में सुंदर और खूबसूरत एयर होस्टेस नजर आएंगी। 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Jul 05, 2016

Beautiful air hostess,air india,indian air hostess

Beautiful air hostess,air india,indian air hostess,air india flight


भोपाल. एयर इंडिया में आने वाले समय में सुंदर और खूबसूरत एयर होस्टेस नजर आएंगी। सोमवार को एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने भोपाल में रीजनल ऑफिस के शुभारंभ मौके पर यह बात कहीं। प्रदेश के मुख्य सचिव एंटोनी डिसा ने फीता काटकर ऑफिस का शुभारंभ किया।
लोहानी उन्होंने कहा कि यह ऑफिस यात्रियों की सुविधाओं और एवीएशन के विकास पर फोकस करेगा। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया में बहुत तेजी से काम हो रहा है और भर्तियां भी की जा रही है। इस दौरान उन्होंने ठहाका लगाते हुए कहा कि सुंदर एयर होस्टेस की भर्तियां भी इसमें शामिल है।

एयर इंडिया के सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्राइवेट एवीएशन की एयर होस्टेस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एयर इंडिया ने कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे करवाया था। सर्वे में फीडबैक मिला था कि उम्रदराज एयर होस्टेस हैं जिसका असर उनकी सेवाओं पर हो रहा था। इसके बाद सोमवार को सीएमडी द्वारा दिए गया यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

एयर इंडिया और जेट की फ्लाइट लेट
एयर इंडिया की सुबह वाली मुम्बई फ्लाइट एआई 633 करीब साढे तीन घंटे लेट भोपाल पहुंची। यह फ्लाइट मुम्बई से भोपाल सुबह 7:35 पर आती है 8:15 वापस मुम्बई के लिए उड़ान भरती है। लेकिन सोमवार को हुई देरी के कारण 11:15 बजे भोपाल पहुची और 11:40 पर मुम्बई के लिए रवाना हुई।

फ्लाइट से हुई देरी के कारण मुम्बई से भोपाल आने वाले व मुम्बई जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, जेट एयरवेज की 9डब्लू 7083 मुम्बई फ्लाइट देरी से भोपाल पहुंची। वापस मुम्बई के लिए फ्लाइट ने करीब एक घंटे की देरी से उड़ान भर सकी। यह फ्लाइट भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट से सुबह 7:50 पर उड़ान भरती है लेकिन सोमवार को 8:40 पर उडान भरी जिससे भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें

image