#BEAUTY TIPS : आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देंगे खूबसूरत नेल्स
कुछ महिलाओं को लगता है कि हाथों की खूबसूरती में लंबे व हेल्दी नेल्स का ही कमाल होता है। जबकि छोटे नेल्स भी सुंदर और आकर्षक लग सकते हैं। बस जरूरत है थोड़ी देखभाल की..
भोपाल। जिस तरह हमारी आंखों का मेकअप हमारे चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है...हेयर स्टाइल चेहरे के साथ पर्सनलिटी भी निखार देती है, उसी तरह हाथों की खूबसूरती भी आपके व्यक्तित्व की कहानी कह देते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग अपने हाथ और पैरों को लेकर ज्यादा केयरफुल नहीं रहते...। वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि उनके नेल्स लंबे नहीं हैं, खूबसूरत नहीं हैं..ऐसी महिलाओं को लगता है कि हाथों की खूबसूरती में लंबे व हेल्दी नेल्स का ही कमाल होता है। जबकि हमारी नेल आर्ट एक्सपर्ट शिखा कहती हैं कि छोटे नेल्स भी सुंदर और आकर्षक लग सकते हैं। बस जरूरत है थोड़ी देखभाल की।
क्यों बिगड़ती है नाखूनों की सेहत
शिखा कहती हैं कि आमतौर पर नाखून 0.6 से 1.3 मिलीमीटर तक बढ़ते हैं और सर्दियों के मुकाबले गर्मियों के सीजन में नेल्स तेजी से बढ़ते हैं।
आकर्षक और मजबूत नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही पर्सनैलिटी भी निखारते हैं। लेकिन संतुलित डाइट के अभाव में, प्रोटीन का स्तर कम होने के समय या थाइरॉइड डिस्ऑर्डर और एनीमिया जैसी प्रॉब्लम्स के कारण नाखूनों की सेहत प्रभावित होती है। ऐसे में ये टिप्स आपके छोटे नाखूनों को बनाएंगे हेल्दी और खूबसूरत...
बिटरेक्स सॉल्यूशन
यदि नाखूनों को दांत से काटने की आदत है, तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि इससे नाखून पर बुरा असर पड़ता है. इससे बचने के लिए आप बिटरेक्स सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बिटरेक्स की कोट बिल्कुल ट्रांस्पेरेंट नेलपेंट की तरह लगाई जाती है। बिटर टेस्ट के चलते नाखून को मुंह में डालना मुश्किल हो जाता है, इससे आपकी दांत से नाखून काटने की आदत छूटेगी और नाखूनों की ग्रोथ बराबर होती रहेगी।
मसाज इफैक्ट
पोषण की कमी की वजह से नाखून अक्सर कमजोर होकर टूटने लग जाते हैं। अपने नेल्स को पूर्ण पोषण देने के लिए गुनगुने आमंड ऑयल में नाखूनों को कुछ देर तक डुबोएं रखें और फिर उन पर हल्की मालिश करें।
ऐसा करने से नेल्स मजबूत होते हैं। साथ ही ऑयल में मौजूद विटामिन-ई तत्व से नाखूनों की ग्रोथ बढ़ती है। आमंड ऑयल के अलावा आप किसी अच्छी क्यूटिकल क्रीम से भी अपने नेल्स की मसाज कर सकती हैं।
परमानेंट नेल एक्सटेंंशन
यदि आपके नाखून छोटे हैं या बढ़ते ही टूट जाते हैं, तो ऐसे में आप नेल एक्सटेंशन तकनीक का सहारा ले सकती हैं। इस तकनीक के तहत टूटे हुए नाखून को फिर से नेचुरल शेप में लाया जा सकता है।
नेल एक्सटेंशन किए गए नाखून दिखने में और काम करने में बिल्कुल नेचुरल नाखून की ही तरह नजर आते हैं। इन नाखूनों को एक्रिलिक पाउडर और कुछ तरल पदार्थ से बनाया जाता है। इससे आपके नेल्स को मनचाहा आकार व लंबाई मिल जाती है।
ऐसे बनाएं लंबे और सुंदर
छोटे नेल्स को हर पल खूबसूरत दिखाने के लिए आप उन पर कलरफुल नेलपेंट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहें तो सोक-ऑफ नेलपेंट भी लगा सकती हैं। सोक-ऑफ नेलपेंट जेल बेस्ड होती हैं, जो अपनी सिंगल कोट में ही शाइन करता है।
साथ ही लॉन्ग-लास्टिंग भी होता है। हॉट पिंक, ब्राइट रेड, पपी ऑरेंज जैसे शेड्स हाथों की खूबसूरती पर चार-चांद लगाते हैं।
नेल आर्ट से दिखेंगे लंबे
नेल आर्ट के तौर पर अपने नाखून पर छोटे-छोटे डिजाइन जैसे पोल्का डॉट्स, स्ट्राइप्स, एनिमल प्रिंट्स, ग्लिटर्स, स्माइलीस, न्यूजपेपर आर्ट, छोटे-छोटे हाथ, कार्टून कैरेक्टर व रिफ्रेशिंग डिजाइन जैसे वाटर मेलन आदि बनवा सकती हैं।
स्ट्राइप्स बनाने से नेल्स लंबे नजर आएंगे।
किसी एक फिंगर को दें स्पेशल लुक
किसी खास फिंगर को स्पेशल लुक देने के लिए आप नेल पियर्सिंग भी करवा सकती हैं।
इनमें नेल्स में छेद करके बाली या घुंघरू से सजाया जाता है। जिससे नाखून बेहद अट्रैक्टिव नजर आते हैं।
3 डी आर्ट भी है ऑप्शन
ये भी पढ़ें
अगर आप पार्टी में जा रही हैं और कुछ नया करना चाहती हैं, तो नेल्स पर 3डी आर्ट भी बेहतर ऑप्शन है।