16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 575रु.जमा करें और बन जाएं लखपति!

हम सभी भविष्य के लिए बचत...

2 min read
Google source verification
become roch

मात्र 575रु.जमा करें और बन जाएं लखपति!

भोपाल। आज के दौर में भविष्य को लेकर हर कोई चिंतित रहता है। ऐसे में हम सभी भविष्य के लिए बचत करने के अलावा और भी कुछ छोटे मोटे उपाय कर भविष्य को सुरक्षित बनाने के प्रयास में लगे रहते हैं।

लेकिन इन तमाम कोशिशों के बीच कई बार हम ऐसी गलती या गलत जगह पैसा फंसा बैठते हैं, जो जरूरत पड़ने पर भी हमें नहीं मिल पाता। इन सब परेशानियों से बचने के लिए जरूरी है कि हम अपनी बचत केवल ऐसी जगह ही लगाएं जहां से जरूरत होने पर हमें हमारी रकम एक अच्छे एमाउंट के रूप में वापस मिल सके।

इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम अपना पैसा ऐसी जगह इन्वेस्ट करें जहां से वापसी की गारंटी हो।

आज हम आपको ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रहे है, जो एक सरकारी उपक्रम के द्वारा लाया गया है। यानि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही इसमें केवल 575रु. के बदले आप करीब 9 लाख रूपए वापस पा सकते हैं।

ऐसे समझें पूरी योजना...
दरअसल भारत सरकार के उपक्रम LIC यानि भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई पॉलिसी की पेशकश की है। जिसमें आपको महीने के केवल 575रु. 18 साल के लिए जमा करने हैं और 21 बाद आपको 8,95,999रु. का भुगतान किया जाएगा।

यह पॉलिसी सामान्यत: उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है जो मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग व गरीबी रेखा के नीचे आते है।

इस पॉलिसी में आपको लड़के और लड़की दोनों के लिए खास फायदे भी दिए जाएंगे, लेकिन इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चे की आयु 12 साल से काम की होनी अनिवार्य है।

खास बातें...
- पिता की मृत्यु होने पर प्रीमियम नहीं लिया जाएगा और पॉलिसी अपने आप चलती रहेगी 21 साल तक।
- यदि पिता की मृत्यु एक्सीडेंट से होती है तो नॉमिनी को 324999 रु तुरंत दिए जाएंगे।
- यदि पिता की मृत्यु नार्मल होती है तो 159990 रु की भुगतान राशि LIC द्वारा की जाएगी।
- यदि पॉलिसी लड़की के नाम है तो पिता की मृत्यु होने पर प्रति वर्ष 39990 रु की भुगतान राशि अलग से दी जाएगी बच्ची के लालन-पालन के लिए।


ऐसे समझें पूरा गणित...
हर माह जमा करने है = 575
1 साल में होते है 12 माह अत: 12*(गुणा) 575 = 6900रु. साल
18 साल तक पालिसी चलेगी यानि 18 * 6900 = यानि आपने कुल दिए 1,24,200रु.

आपको परिपक्वता पर मिले 8,95,999 जबकि आपने जमा किए थे केवल 1,24,200 रु.
यानि लाभ हुआ 8,95,999 - 1,24,200 = 7,71,799 रुपए(लाभ)।