21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में स्थापित होगी BEML की “ब्रह्मा” ग्रीनफील्ड रोलिंग स्टॉक निर्माण फैक्ट्री, शिवराज सिंह ने किया ट्वीट

BEML- एमपी में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML ) बीईएमएल की अत्याधुनिक फैक्ट्री स्थापित होगी।

2 min read
Google source verification
BEML's Brahma Greenfield Rolling Stock Manufacturing Factory to be set up in MP

BEML's Brahma Greenfield Rolling Stock Manufacturing Factory to be set up in MP (फोटो सोर्स :@ChouhanShivraj)

BEML- एमपी में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML ) बीईएमएल की अत्याधुनिक फैक्ट्री स्थापित होगी। विदिशा संसदीय क्षेत्र के उमरिया में यह फैक्ट्री लगेगी। BEML की “ब्रह्मा” ग्रीनफील्ड रोलिंग स्टॉक निर्माण फैक्ट्री में जहां एक ओर ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे वहीं दूसरी ओर यहां रक्षा उत्पादों के डिज़ाइन, निर्माण, असेंबलिंग और परीक्षण की अत्याधुनिक सुविधाएं भी होंगी। विदिशा के सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने BEML के इस प्रस्तावित संयंत्र को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

विदिशा संसदीय सीट की भोजपुर विधानसभा के उमरिया में स्थापित होने जा रही फैक्ट्री का 10 अगस्त को शिलान्यास होगा। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसका शिलान्यास करेंगे।

BEML का यह संयंत्र ₹1800 करोड़ की लागत से तैयार होगा। यहां वंदे भारत जैसी ट्रेनों के कोच और मेट्रो कोच बनाए जाएंगे। इसके साथ ही संयंत्र में रक्षा उत्पादों की डिज़ाइन, निर्माण और असेंबलिंग भी की जाएगी।

प्रस्तावित संयंत्र पर विदिशा सांसद ने ट्वीट किया

उमरिया में स्थापित होने जा रहे BEML के प्रस्तावित संयंत्र पर विदिशा सांसद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

विदिशा संसदीय क्षेत्र के मेरे बहनों और भाइयों,

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संकल्प है-विकसित भारत का निर्माण और विकसित भारत के लिए विकसित विदिशा संसदीय क्षेत्र का अभियान हमने प्रारंभ किया है।

इसी कड़ी में विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के उमरिया में स्थापित होने जा रहा BEML का अत्याधुनिक “ब्रह्मा” ग्रीनफील्ड रोलिंग स्टॉक निर्माण संयंत्र, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

₹1800 करोड़ की लागत से स्थापित हो रहा यह संयंत्र वंदे भारत जैसे रेल और मेट्रो कोचों के साथ-साथ रक्षा उत्पादों के डिज़ाइन, निर्माण, असेंबली और परीक्षण की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

यह परियोजना न केवल देश की रेल और रक्षा क्षमताओं को नई मजबूती प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराएगी। साथ ही, यह स्थानीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को प्रोत्साहन देकर क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगी।

10 अगस्त को इस संयंत्र का शिलान्यास करने भारत के यशस्वी रक्षा मंत्री आदरणीय श्री @rajnathsingh जी पधार रहे हैं, हमारे रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

ये कार्यक्रम नहीं है, ये राष्ट्र के निर्माण का उत्सव है। क्षेत्र के विकास, रोजगार के नए अवसरों के निर्माण का उत्सव है। अपना क्षेत्र विकास की दृष्टि से नई ऊंचाइयां छुएगा, उसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

बता दें कि मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उमरिया गांव में बीईएमएल एक नई, अत्याधुनिक रोलिंग स्टॉक निर्माण इकाई स्थापित कर रहा है। 216 मिलियन अमेरिकी डॉलर के नियोजित निवेश वाली यह ग्रीनफील्ड परियोजना मुख्यत: मेट्रो कोच और हाई-स्पीड ट्रेन के पुर्जों के उत्पादन पर केंद्रित होगी।