29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने से पहले बेडरूम में जलाएं रोज 1 तेजपत्ता, होते हैं कई फायदे

Benefits Of Bay Leaf: लगभर सभी घरों की रसोईयों में तेजपत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। हम सब्जियों और पुलाव का जायका बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। बात बिरयानी की करें तो बिरयानी का स्वाद इसके बिना अधूरा होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
tej patta

tej patta

क्‍या आप जानती हैं कि सब्जियों का जायका बढ़ाने के वाला तेज पत्ता आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी किया जाता है। जी हां यह आपकी कई समस्‍याओं को दूर करने में भी हेल्‍प करता है।

तेज पत्ता का वास्तु शास्त्र और आयुर्वेद में बहुत महत्व रखता है। यह सेहत के लिए जितना अच्छा होता है उतना ही इससे जुड़े उपाय प्रभावकारी हैं. रात को सोने के पहले बेडरूम में इसे जलाने से कई फायदे होते हैं......

तनाव होगा दूर

तेज पत्ता की अपनी खुशबू होती है और इसे जलाने पर वह खुशबू आसपास फैलने लगती है। रात में सोने से पहले इसे जलाने से इसकी खुशबू के कारण तनाव दूर हो जाता है और मन को शांति मिलती है। कहा जाता है कि तेज पत्ते को अगर किसी बर्तन में रखकर अपने बेडरूम या लिविंग रूम में जलाया जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है।

निगेटिव एनर्जी और बुरे सपनों से बचाव

वास्तु शास्त्र के अनुसार रात में बेडरूम में तेजपत्ता जलाने का उपाय निगेटिव एनर्जी और बुरे सपनों को दूर रखने में मदद करता है. इससे आप सुकून से अच्छी नींद ले सकते हैं.

मच्छर भागे दूर

तेजपत्ता जलाने से मच्छर नहीं आते। अगर आपके घर में मच्छर हैं तो शाम के समय इसे जलाएं. इससे मच्छर नहीं आएंगे।

कॉकरोच का होगा खात्म

जिन लोगों के घर में कॉकरोच हैं वे जिस जगह कॉोकरोच हैं वहां रोज तेज पत्ते को जलाएं. धीरे-धीरे करके कॉकरोच खत्म हो जाएंगे।

संक्रमण से रहें दूर

कहते हैं कि पुराने समय में लोग संक्रमण से बचने के लिए तेजपत्ते को अपने घरों में जलाया करते थे. आप भी रोज शाम को कपूर के साथ 1-2 तेज पत्ता जलाएं, इससे संक्रमण से बच सकेंगे।

Story Loader