31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुखे, बेजान और बाल झड़ने की समस्या के लिए रामबाण है बेसन, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल

बेसन से अलग-अलग तरीकों से हेयर मास्क को तैयार किया जा सकता है। जानिए कैसे....

2 min read
Google source verification
b7-1558697975.jpg

lifeless and hair loss besan home tips - Besan is the panacea for the problem of dry, lifeless and hair loss, these 5 methods can be used

भोपाल। आज के समय में महिला हो या पुरुष हर कोई बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। जिन लोगों को बाल झड़ने की समस्या नहीं है वे बालों के रुखेपन से परेशान हैं। पुराने लोग इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे लेकिन आज का यंगस्टर्स इस समस्या को लेकर काफी सजग हो गया है। उसे यह मालूम है कि खूबसूरती को बरकरार रखना है, तो बालों का ध्यान तो रखना ही होगा।

ये भी पढ़ें: मेहंदी में केवल यह चीज मिलाकर लगा लें, बुढ़ापे तक बाल रहेंगे काले और घने

ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि यदि आप भी अपने बालों की खूबसूरती बनाए रखना चाहती हैं तो अपने बालों की कंडीशनिंग करती रहें। वे बताती है कि अगर आप हर महीने पार्लर नहीं जाना चाहती है तो घर पर ही इसे आसानी से कर सकती है। घर के किचन में मौजूद बेसन को आप इसके लिए आसानी से उपयोग में ला सकती है। बेसन से अलग-अलग तरीकों से हेयर मास्क को तैयार किया जा सकता है। जानिए कैसे....

पहला नुस्खा

- एक बाउल में 3-4 टीस्पून बेसन, 1 अंडा, दही और 3-4 बूंदें नारियल तेल की मिक्स करें।

- इसे पूरे बालों में लगा लें और एक घंटे बाद शैंपू से धो लें।

- महीने में दो बार इस पैक को लगाने के बाद असर दिखेगा।

दूसरा नुस्खा

- सबसे पहले एक बाउल में 2 टीस्पून बेसन लें।

- इसमें 2 टीस्पून दही और 1 नींबू के रस को मिक्स करें।

- इस पेस्ट को बालों की स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद अच्छी तरह धो लें।

- बाल धोने में शैम्पों का इस्तेमाल न करें।

- हफ्ते 2 बार इस पैक को लगाएं। असर दिखेगा।

तीसरा नुस्खा

- एक बाउल में बेसन लें और इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाएं।

इस पैक को बालों में अच्छे से लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

- पैक के सूखने के बाद इसे अच्छे से धो लें।

बालों के लिए बेसन के फायदे

- बेसन बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।

- बेसन बालों पर नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है।

- यह बालों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि इसमें केमिकल नहीं होता है।

- बेसन में मौजूद पोषक तत्व स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं।

Story Loader