
यदि आपके पास भी कुछ अंजान नंबरों से वाइस मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल आपके भी व्हॉट्सएप सहित कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अज्ञात नंबर से, आपको किसी खास सेवा का ऑफर कर ठगी या गलत कार्यों में लिप्त कराने का प्रयास कर सकते हैं। यहां तक की इस अज्ञात फोन नंबर पर बात करने के दौरान कई तो खुद को सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी तक बताने का ढ़ोंग करते हैं।
खास बात ये है कि ये लोग आपको आपके ही शहर में खास सेवा का तक ऑफर करते हैं। इसके लिए ये हजारों में चार्ज करते हैं। वहीं केवल फोटो दिखाने के नाम पर भी आपसे पहले कुछ पैसे जमा करवाते हैं। इसके बाद फोटो भेज कर आपसे फोटो चूज करने के लिए कहते हैं। कुल मिलाकर इसी कड़ी में यदि आप इस अज्ञात नंबर पर बात करते हैं तो वह आपको सुंदर लड़कियों की फोटो भेजकर देह व्यापार की आड़ में आपसे ठगी कर सकते हैं।
इनमें से अधिकांश गिरोह जहां खुद को एस्कॉर्ट या डेटिंग सर्विस से बताते हैं तो वहीं कुछ आपके शहर में ऐसे महिलाओं का बिना नाम लिए बताते हैं कि वे संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें आपकी जरूरत है। ऐसे मामले केवल प्रदेश में ही नहीं पूरे देश से लगातार सामने आ रहे हैं।
जहां अज्ञात शख्स आपके पूछने पर आपके शहर की किसी ऐसी कॉलोनी जो आपके घर से दूर होगी, वहां की किसी महिला का नाम लिए बिना उसका जिक्र कर आपको वहां खास सर्विस देने तक की बात करते हैं। कुल मिलाकर इन अज्ञात लोगों द्वारा हर शहर में लोगों को सोशल मीडिया के जरिए शिकार बनाए जाने की कोशिश की जा रही है।
यदि आप इस सर्विस के लिए हां करते हैं तो वे इसका कुछ चार्ज महिनों के हिसाब से बताते हैं। ऐसे में कई मनचले इन सर्विस को ज्वाइन कर लेते हैं। तो फोटो भेज कर आपको सिलेक्ट करने के लिए कहा जाता है।आपके द्वारा किसी फोटो को सिलेक्ट करने पर आपसे 20 से 70 हजार तक की डिमांड की जाती है और कहा जाता है कि आप जिससे मिलने जा रहे हैं वह अत्यंत अमीर है, आपको आपके पैसे वहां से वापस मिल जाएंगे। साथ ही कहा जाता है कि पैसा देने के बाद ही आपको उसका पता दिया जाएगा। ऐसे में यदि कोई इस झांसे में आ जाता है तो पैसा लेने के बाद ये अपना नंबर या तो ब्लॉक कर देते हैं या आपका फोन आने पर आपको ही पुलिस में फंसाने की बात कहते हैं। यानि वे आपके द्वारा दिया गए पूरे पैसे की ठगी कर लेते हैं।
ऐसे फंसते चले जाते हैं लोग
वहीं ये बातें भी समाने आतीं हैं कि कई बार इनके द्वारा कुछ लोगों को ये सर्विस दे भी दी जाती है। वहीं सर्विस देने वाली ये महिला उन्हीं की ग्रुप की होती है, ऐसे में उस समय का वीडियो बनाने के पश्चात इनके जाल में फंसे युवक को लगातार ब्लैकमेल किया जाता रहता है। और उससे लगातार उगाही की जाती है।
इसी तरह का एक व्हॉट्सएप वाइस मैसेज भोपाल के कुछ शख्सों को भी मिला है, जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर इसे हमसे साझा किया है, तो यहां चलिए यहां सुनते हैं कि क्या था इस व्हॉट्सएप वाइस मैसेज में...
केस 02 : खूबसूरत लड़कियों की फोटो में फंस रहे लोग-
इसके अलावा इसी तरह किसी अज्ञात नंबर से सुंदर लड़कियों की फोटो भी भेजीं जा रही हैं और ये भी देह व्यापार की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का शिकार हो सकते हैं। ये गिरोह आजकल एस्कॉर्ट या डेटिंग सर्विस के नाम पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। रोजाना इस तरह प्रदेश के बड़े बड़े शहरों के साथ ही अब छोटे-छोटे कस्बों के रहने वाले लोगों को भी सोशल मीडिया के जरिए शिकार बनाए जाने की कोशिश की जा रही है।
स्टेप बाय स्टेप समझें-
पहला स्टेप में आपको आपके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है या फिर फोन किया जाता है। जिसमें आपको बहुत ही कम पैसों में देह व्यापार करने वाली लड़कियों की सर्विस देने का झांसा दिया जाता है। देह व्यापार की आड़ में लोगों को शिकार बनाना आसान तरीका होता है इसलिए खूबसूरत लड़कियों की तस्वीरें आपके मोबाइल पर भेजी जाती हैं और कम पैसों में लड़कियां दिलाने की बात कही जाती है।
दूसरे स्टेप में खूबसूरत लड़कियों की तस्वीर भेजने के बाद आपको दूसरा मैसेज दिया जाता है जिसमें लड़कियां पसंद आने के बारे में पूछा जाता है और कहा जाता है कि अगर आप इंट्रेस्टेड हैं तो फिर रेट लिस्ट दी जाती है जो कुछ इस प्रकार की होती है, यहां ये जरूर समझ लें कि अलग अलग नंबरों से आए मैसेज में ये रेट बढ़ते घटते रहते हैं...
Rate list
1 hrs 2000
2 hrs 3000
3 hrs 4000
Night 6000 unlimited
Terms and conditions
payment condition online 500 advance for booking confirmation .
By-Phon pe, Google pe,Paytm
Account transfer
Etc.
तीसरे चरण (स्टेप) में आपसे पहले 500 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के लिए कहा जाता है और उसका स्क्रीनशॉट उसी अज्ञात व्यक्ति के नंबर पर भेजने के लिए कहा जाता है। पेमेंट के लिए बकायदा एक बार कोड भी भेजा जाता है। दावा किया जाता है कि पैसे देने के बाद आपके शहर के होटल में कॉल गर्ल भेज दी जाएगी, इतना ही नहीं पुलिस व होटल वालों से सेटिंग होने के कारण किसी भी तरह की पुलिस टेंशन न होने की बात भी कही जाती है। लेकिन ये सब महज एक जाल होता है और पैसे लेने के बाद इन नंबरों से दोबारा संपर्क नहीं हो पाता और आपके पैसे ठगे जा चुके होते हैं।
केस 03: पत्रिका के स्टिंग में हुआ था खुलासा
बता दें कि बीते दिनों पत्रिका के रतलाम रिपोर्टर आशीष पाठक ने भी देह व्यापार की आड़ में हो रहे इस धंधे का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए किया था। तब रिपोर्ट ने बकायदा खुद ही ग्राहक बनकर सोशल साइट से देह व्यापार करने वाली वेब लिंक के जरिए पहले व्हाट्सऐप और फिर ऑडियो कॉल पर दलाल से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने दलाल को भरोसा दिलाने के लिए उसके बताए खाते में करीब 6 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए जिससे दलाल को उनकी बातों पर भरोसा हो जाए। इसके बाद देह व्यापार का जो सच निकलकर सामने आया वो हैरान कर देने वाला था।
Updated on:
14 Jan 2023 04:31 pm
Published on:
14 Jan 2023 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
