28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING: भय्यू जी महाराज सुसाइड केस में नया खुलासा, कर्ज की वजह से नहीं थे परेशान, कुछ और थी वजह

अब जो कहानी सामने आई है, उसने अभी तक के सारे कयासों को बिल्कुल बदल कर रख दिया है।

2 min read
Google source verification
bhaiyyu ji maharaj

BREAKING: भय्यू जी महाराज सुसाइड केस में नया खुलासा, कर्ज की वजह से नहीं थे परेशान, कुछ और थी वजह

भोपाल। भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे और नई कहानियां सामने आ रही हैं। अब जो कहानी सामने आई है, उसने अभी तक के सारे कयासों को बिल्कुल बदल कर रख दिया है। अभी तक यह कहा जा रहा था कि भय्यू जी महाराज के पास पैसों की कमी हो गई थी। शानोशौकत से रहने वाले भय्यूजी महाराज इस स्थिति को नहीं झेल पाए, ऊपर से परिवार में बढ़ते विवादों की वजह से वह अवसाद में धंसते चले गए और उन्होंने अपने हाथों से अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। लेकिन अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आया है। इसके मुताबिक भय्यूजी महाराज के पास पैसों की कमी नहीं थी।

आपको बता दें भय्यूजी महाराज ने 12 जून को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की जांच जारी है और अब तक 20 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि भय्यू जी महाराज पर बड़ा कर्ज हो गया था। लेकिन कर्ज की बातें फिलहाल झूठी नजर आ रही हैं। महाराज के करीबियों के दर्ज किए गए बयान में सामने आया है कि हाल ही में महाराज अपने लिए एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी खरीदने की तैयारी कर रहे थे और इसके लिए उन्होंने 23 लाख रुपए का भुगतान भी किया था।

इस पहलू से यह बात साफ होती है कि महाराज पर कोई कर्ज नहीं था। महाराज के रिश्तेदारों का भी यही कहना है। और वास्तव में यदि कर्ज की समस्या जैसी कोई बात होती तो वह एक महीने पहले बीएमडब्ल्यू बुक नहीं कराते। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि भय्यूजी द्वारा बेटी कुहू को विदेश में पढ़ने के लिए भेजने वाले थे। क्योंकि कुहू के विदेश चले जाने के बाद पत्नी और बेटी के बीच होने वाली कलह खत्म होने वाली थी। जाहिर सी बात है कि यदि महाराज अपनी बेटी को लंदन में पढ़ाने की तैयारी कर रहे थे तो उनके पास पैसों की समस्या जैसी कोई वजह नहीं थी। हालांकि मामले में भी कई ऐसे लोग हैं जिनके बयान दर्ज नहीं किए गए हैं।

बेटी के लंदन का टिकट कराया था कैंसिल
इससे ठीक पहले भय्यूजी महाराज द्वारा 11 जून को बेटी कुहू के लंदन जाने वाले टिकट को भी कैंसल करवाकर टिकट की तारीख आगे बढ़वाने के लिए कहा गया था। माना जा रहा था कि किसी आर्थिक समस्या की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया था, लेकिन अब यह बात खोखली साबित होती नजर आ रही है। भय्यूजी महाराज सुसाइड केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी मनोज रत्नाकर ने महाराज की पत्नी आयुषी और बेटी कुहू सहित 20 करीबी लोगों के बयान ले लिए हैं, जिसमें पुणे आश्रम के खास सेवादार अनमोल चव्हाण भी शामिल हैं।

Story Loader