scriptपूर्व विधायकों के साथ बीजेपी के कई कद्दावर नेता थामेंगे कांग्रेस का हाथ | Bhanwar Singh Shekhawat Kolaras MLA Virendra Raghuvanshi Congress | Patrika News
भोपाल

पूर्व विधायकों के साथ बीजेपी के कई कद्दावर नेता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सूबे में सियासी हलचलें तेज होती जा रहीं हैं। दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस में आयाराम, गयाराम के कई मामले सामने आ रहे हैं, कई नेता दलबदल कर इधर से उधर जा रहे हैं। इस घटनाओं के बीच शनिवार को कई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।

भोपालSep 02, 2023 / 11:12 am

deepak deewan

vr.png

आयाराम, गयाराम

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सूबे में सियासी हलचलें तेज होती जा रहीं हैं। दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस में आयाराम, गयाराम के कई मामले सामने आ रहे हैं, कई नेता दलबदल कर इधर से उधर जा रहे हैं। इस घटनाओं के बीच शनिवार को कई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।

एमपी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की चुनावी तैयारी को लेकर कांग्रेस की अहम बैठकें आज से प्रारंभ हो रहीं हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्र सिंह की शनिवार को बैठक होगी। ये दोनों नेता एमपी में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे और सभी सीटों के लिए लिए फीडबैक लेंगे।

रणदीपसिंह सुरजेवाला और भंवर जितेंद्र सिंह के समक्ष बीजेपी के कई पूर्व विधायक व अन्य नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य दिग्गज नेता शनिवार को कांग्रेस जॉइन करने जा रहे हैं।

रघुवंशी ने गुरुवार को भाजपा से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया था कि ग्वालियर-चंबल में भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है। इसे लेकर पार्टी फोरम पर बात उठाई, लेकिन सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए।

भाजपा के कद्दावर नेता भंवर सिंह शेखावत दो बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष भी रहे। ललितपुर के निवासी गुड्डू राजा बुंदेला भी कांग्रेस में शामिल होंगे। बंदेला परिवार की इलाके में खासी राजनैतिक पैठ है। गुड्डू राजा अब मध्यप्रदेश की सियासत में एंट्री करेंगे।

Hindi News / Bhopal / पूर्व विधायकों के साथ बीजेपी के कई कद्दावर नेता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो