
भोपाल। भारत भवन में चल रहे तीन दिवसीय शेक्सपीयर समारोह का सोमवार को समापन हुआ। आखिरी दिन सात्विक आर्ट सोसाइटी, चंडीगढ़ के कलाकारों ने ‘अ मिडसमर नाईट्स ड्रीम’ का मंचन किया। नाटक का निर्देशन मप्र स्कूल ऑफ ड्रामा (एमपीएसडी) के वर्ष 2012-13 के स्टूडेंट रह चुके अमित सनौरिया और सरवर अली ने किया।
नाटक के दृश्यों को कुछ इस तरह से डिजायन किया गया था कि वो किसी फिल्मी सीन जैसा आभास करा रहे थे। वहीं नाटक में ड्रीम सीक्वेंस और स्लो मोशन का बखूबी इस्तेमाल किया गया, निर्देशक का यह प्रयोग दर्शकों को स्वप्नलोक की सैर कराता दिखा। नाटक में लाइव मॉडर्न म्यूजिक ने इसे और भी खास बना दिया, वहीं स्टेज और लाइटिंग फिल्मी सेट की तर्ज पर नजर आई।
इससे पहले महेश दत्तानी के निर्देशन में एमपीएसडी के वर्ष 2016-17 बैच के स्टूडेंट्स भी शेक्सपियर के अंग्रेजी नाटक मिड समर नाईट्स ड्रीम्स पर आधारित और हिन्दी में रूपान्तरित नाटक ‘हमन के सपना’ का हिन्दी बैगा और छत्तीसगढ़ी संवादों के साथ मंचन कर चुके हैं। लिहाजा प्रस्तुति के दौरान दर्शक ज्यादातर दृश्यों की उस शो से तुलना करते देखे गए।
लाइसैंडर की आंखों में डाल देता है जादुई रस
नाटक की कहानी एथेंस नगर के राजमहल की अदालत से शुरू होती है, जहां एजियस अपनी बेटी हर्मिया की शादी डेमेट्रियस करना चाहता है, पर वो लाइसैंडर से प्यार करती है। दूसरी ओर हैलेना (हर्मिया की सहेली) डेमेट्रियस से प्यार करती है पर पैसों के लालच के कारण डेमेट्रियस हर्मिया से शादी करना चाहता है। एथेंस का राजा थीसियस हर्मिया को डेमेट्रियस से शादी करने का हुक्म देता है। लाइसैंडर और हर्मिया एथेंस से भागकर एक जंगल में चले जाते हैं।
डेमेट्रियस को जब इस बात का पता चलता है तो वह उनका पीछा करता है और हैलेना भी पीछे-पीछे उसी जंगल में चली जाती है, हैलेना को डेमेट्रियस के प्यार में पागल देख परियों के राजा ओबेरॉन अपने सेवक पक को बुलाता है और डेमेट्रियस की आंखों में जादुई फूल का रस डालने के लिए कहता है जिससे डेमेट्रियस को भी हैलेना से प्यार करने लगे लेकिन गलती से वो जादुई रस लाइसैंडर की आंखों में डाल देता है जिससे उसे हैलेना से प्यार हो जाता है।
ड्यूक की शादी के लिए तैयार करते हैं कॉमेडी नाटक
कहानी के दूसरी ओर एक नाटक मंडली है जिसे ड्यूक की शादी के लिए एक नाटक तैयार करना है। नाटक के रिहर्सल के लिए वो भी उस रात जंगल में मौजूद होते हैं। पक उनके साथ भी तरह-तरह के खिलवाड़ करता है। कहानी में ऐसे कइ रोचक मोड़ आते हैं जो दशकों को हंसाने के साथ-साथ कहानी को और भी मनोरंजक बनाते हैं और अंत में सभी प्रेमियों को अपना-अपना मनचाहा साथी मिल जाता है जो किसी सपने के पूरा होने जैसा है।
Published on:
01 May 2018 06:44 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
