1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटोज में कैद हुई BHOPAL की बायो डायवर्सिटी

एग्जीबिशन: भारत भवन में शहर के 10 फोटोग्राफ्स के बायो डायवर्सिटी पर बेस्ड फोटो एग्जीबिट...।

2 min read
Google source verification

image

Manish Gite

Sep 23, 2015

Wildlife in Photos

Wildlife in Photos

भोपाल। आसमां में उठता सारस का झुंड तो कहीं मकड़ी की जाल बुनने की कहानी को बयां करता फोटो। कुछ अन्य चित्रों में बाघ का पेड़ से संबंध, तो कहीं शिकार की ताक में कतार लगाकर बैठे रिवर टर्न पक्षी के चित्र। खूबसूरत फोटो का यह कलेक्शन भारत भवन में लगी 'फोटो एग्जीबिशन' में किया जा रहा है।


यहां इस तरह के लगभग सौ फोटो एग्जीबिट किए गए हैं। खास बात यह है कि ये तस्वीरें भोपाल में ली गई हैं और ये पिछले पांच सालों में यहां की बायोडायवर्सिटी में बदलावों को दिखाती हैं।


मंगलवार से शुरू हुई इस एग्जीबिशन को मप्र जैव विविधता बोर्ड एवं भोपाल बर्ड की ओर से आयोजित किया गया। इसमें दस फोटोग्राफर्स के फोटोग्राफ्स को प्रदर्शनी में रखा गया है। इसमें मनीष गीते, अक्षत श्रीवास्तव, विनय ध्रुव, संगीता राजगोर, मोहम्मद खालिक आदि शामिल रहे।


रेयर स्पीशीज के पिक्स शामिल


कार्यक्रम में शामिल हुए फोटोग्राफर मोहम्मद खालिक बताते हैं कि जीव-जन्तुओं के फोटो लेना सबसे मुश्किल काम है क्योंकि वे मनचाहा पोज कब देंगे, यह कोई नहीं जानता।


वे बताते हैं कि फैन थ्रोट लिजार्ड का गला फुलाकर साउंड करने का फोटो सबसे मुश्किल तरीके से लिया गया है। इसे क्लिक करने में करीब 3 घंटे उसके पीछने भागना पड़ा। कभी वह बिल में घुस जाती तो कभी वह पेड़ो के आसपास छिप जाता। वहीं, अक्षत श्रीवास्तव बताते हैं।


उन्होंने चिडिय़ा के मेल फीमेल कपल्स का पिक बहुत देर इंतजार करने के बाद मिल पाया था। एग्जीबिशन में इसके अतिरिक्त तालाब में जमा होने वाली जल कुंभी के भी कई फोटोग्राफ्स देखने को मिल रहे हैं।


फोटोग्राफर मनीष गीते कहते हैं कि पिलर पर लाइन से बैठे पक्षियों का चित्र सबसे दुर्लभ है। एक साथ लाइन से बैठे पक्षी देखने को कम मिलते हैं। उनके फोटो में मगरमच्छ का धूप सेंकना, तितली का फूलों से रस लेना, गिरगिट, 10 इंच का सांप आदि मनमोहक फोटोज शामिल हैं।


मो. खालिक कहते हैं कि विभिन्न स्पीशीज के बड्र्स और एनिमल्स के पिक्स दिखाते हैं कि भोपाल में अच्छी बायोडायवर्सिटी सरवाइव कर रही है, साथ ही जब बाघ के घूमने की खबरें अक्सर आएं तो यह भी बायोडायवर्सिटी के लिए अच्छा संदेश होता है।


कोलाज कलेक्शन
एग्जीबिशन में फोटोज का सुंदर कोलाज कलेक्शन भी देखने को मिला। इसमें कहीं तो सांप के अंडे से निकलने से लेकर झुंड में रहने की कहानी है तो कहीं मकड़ी के जाल बुनने की मेहनत को दिखाते चित्र। इसके अलावा कई अन्य जानवरों की जीवन यात्रा के विभिन्न पहलुओं को भी कैमरे में कैद किया गया है।

ये भी पढ़ें

image