
भोपाल. एमपी के विधानसभा चुनाव निकट हैं और ऐसे में राज्य सरकार लोगों को लुभाने के लिए कई योजनाएं चला रहीं हैं। इसके लिए बीजेपी सरकार अब हजारों लोगों को फ्री ट्रेन यात्रा कराएगा। मध्यप्रदेश के निवासियों को ट्रेन से तीर्थयात्रा कराई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार को रेलवे ने भी सहयोग दिया है। रेलवे ने फ्री ट्रेन यात्रा के लिए एमपी सरकार को ट्रेनें मुहैया करा दी हैं। इसी के साथ 18 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को फ्री ट्रेन यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।
मध्यप्रदेश के लोगों के लिए ये फ्री ट्रेन यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत कराई जाएंगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को देशभर के तीर्थस्थानों पर ले जाती है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इस बार भारत गौरव पर्यटन ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्राएं कराई जा रहीं हैं। भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से तीर्थ यात्रा 2 अगस्त से प्रारंभ हो रही हैं।
रेलवे ने इसके लिए राज्य सरकार को तीन भारत गौरव पर्यटन ट्रेन दी हैं। ये ट्रेनेें 2 अगस्त से 10 अक्टूबर के लिए दी गई हैं। रेलवे बोर्ड ने मध्यप्रदेश के लिए IRCTC के जरिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। इन तीन ट्रेनों से एमपी के 18480 लोग तीर्थ यात्रा पर जाएंगे।
मध्यप्रदेश के धर्मस्व विभाग ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए रेलवे बोर्ड से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाने का आग्रह किया था। इससे पहले योजना में तीर्थयात्रियों को सामान्य ट्रेन से ले जाया जाता था। इन सामान्य ट्रेनों में पैंट्री कार सर्विस नहीं होती थी जिससे लोगों को परेशानी होती थी। भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में तीर्थयात्रियों को पैंट्री कार सर्विस भी मिलेगी।
Published on:
18 Jul 2023 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
