16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कातिल पत्नी ने रिटायर्ड अफसर को किया अंधा, 10 लाख की सुपारी देकर कराई हत्या

BHEL Retired Officer Murder: भेल (बीएचईएल) के रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन (65) की आंखों में पत्नी बिट्टी जॉर्ज (32) ने आई-ड्रॉप डाल अंधा किया। फिर सीहोर की महिला किरायेदार रेखा सूर्यवंशी के प्रेमी संजय पाठक ने गला दबाकर हत्या कर दी। सभी ने तकिए और बेडशीट से खून के धब्बे साफ किए।

less than 1 minute read
Google source verification
BHEL retired officer murder

BHEL retired officer murder

BHEL Retired Officer Murder: भेल (बीएचईएल) के रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन (65) की आंखों में पत्नी बिट्टी जॉर्ज (32) ने आई-ड्रॉप डाल अंधा किया। फिर सीहोर की महिला किरायेदार रेखा सूर्यवंशी के प्रेमी संजय पाठक ने गला दबाकर हत्या कर दी। सभी ने तकिए और बेडशीट से खून के धब्बे साफ किए। जार्ज की मौत सुनिश्चित करने के लिए तीनों ने शव को 5 घंटे घर में रखा। फिर पत्नी शव को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों से बोली-बाथरूम में गिर गए थे।

इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा शनिवार को पिपलानी पुलिस ने किया। किरायेदार रेखा और पत्नी बिट्टी जॉर्ज की प्रताड़ना से तंग थी। इसलिए बिट्टी ने संजय को 10 लाख रुपए की सुपारी दी। 2.50 लाख एडवांस भी दिए। तीनों ने गुनाह कबूल लिया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। एक माह पहले जॉर्ज पर इछावर में भी जानलेवा हमला हुआ था।

ये भी पढ़े - जन्मदिन पर लड़की ने किया खूब डांस, फिर बालकनी के पास हुआ दर्दनाक हादसा

किरायेदार दोस्त की बेटी

● पत्नी बिट्टी व रेखा ने कहा, जॉर्ज उन पर अत्याचार करता था।

● रेखा जॉर्ज के दोस्त की बेटी थी। उसका संजय से प्रेम था। जॉर्ज ने उसे संजय से बात करने से मना किया। संजय को धमकी भी दी।

65 के जॉर्ज की दूसरी शादी, पत्नी 32 की

जॉर्ज कुरियन 65 साल के थे। उन्होंने 32 साल की बिट्टी से दूसरी शादी की थी। यह बेमेल थी। 45 साल की किरायेदार रेखा के डॉक्टर पति की मौत हो गई थी। इसके बाद पति के 59 साल के दोस्त संजय से उसका प्रेम संबंध था। बता दें, 18 अप्रेल की रात जॉर्ज की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला, मौत दम घुटने से हुई। तीनों ने पूछताछ में जुर्म कबूल लिया।