16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भेल की हिंदी ज्ञान मंदिर लाइब्रेरी को मिलेगा अलग हाइटेक भवन

भेल प्रबंधन ने इस लाइब्रेरी के पास ही एक एयर कंडीशनर भवन बनाने के लिए 40 लाख रुपए का बजट भी बनाया है

2 min read
Google source verification
hindi news

भेल की हिंदी ज्ञान मंदिर लाइब्रेरी को मिलेगा अलग हाइटेक भवन

इस लाइब्रेरी में हैं 19 हजार किताबें और 5500 सौ सदस्य, 45 रुपए की फीस में मिल जाती है सदस्यता

भोपाल. यूं तो भेल ने गोविंदपुरा, पिपलानी, बरखेड़ा में स्थित लाइब्रेरियां बंद कर दी हंै, लेकिन राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए भेल द्वारा कमला नेहरू चिल्ड्रन पार्क में स्थित हिंदी ज्ञान मंदिर लाइब्रेरी का मेंटेनेंस करने के साथ ही इसका विस्तार भी किया जा रहा है। भेल प्रबंधन ने इस लाइब्रेरी के पास ही एक एयर कंडीशनर भवन बनाने के लिए 40 लाख रुपए का बजट भी बनाया है।

यहां सदस्य छात्रों को मेन्युअल की जगह स्मार्ट कार्ड बनेंगे और रिकार्ड को कम्प्युटराइज्ड किया जाएगा। 19 हजार किताबों की इस लाइब्रेरी में 2500 किताबें लोगों ने यहां डोनेट की है। सदस्यों की संख्या भी करीब 5500 है। इस लाइब्रेरी से कई बड़े अधिकारी आज भी सदस्य हैं।

सिर्फ 45 रुपए में बन जाते हैं मेम्बर
इ समें मेम्बर बनने के लिए कार्ड व रिकॉर्ड बनाने के लिए मेम्बर शिप शुल्क 45 रुपए लगते हैं। बदले में प्रतिस्पर्धा परीक्षा के लिए सभी तरह की मैग्जीन व पुस्तकें मिलती हैं। साथ ही समसामयिक ज्ञान के लिए दर्जनों अखबार भी लोगों को पढऩ़े को मिल जाते हंै। लाइब्रेरी के विस्तार की घोषणा पिछले दिनों जीएमएचआर ने की थी। यहां की व्यवस्था और इसमें प्रतिस्पर्धा परीक्षा के अलावा हिंदी में बड़े-बड़े लेखकों की पुस्तकें पढऩे के लिए आज भी बड़ी संख्या में सदस्य आते हंै। जिन्हे पुस्तकों के साथ मैंग्जीन, सभी समाचार पत्र भी मिलते हंै। 1986 में इसका शुभारंभ किया गया था।

19 हजार किताबों की इस लाइब्रेरी में 2500 किताबें लोगों ने यहां डोनेट की है।

सार्वजनिक उपक्रम भेल में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की दिशा में पूरी एक कमेटी बनी हुई है। साल भर भी राजभाषा के विस्तार को लेकर कार्यक्रम में भेल की भागीदारी रही है। उसी दिशा में हिंदी ज्ञान मंदिर लाइब्रेरी का विस्तार किया जा रहा है।
के विश्वनाथन, इंचार्ज, हिंदी ज्ञान मंदिर लाइबे्ररी