
‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ की प्रस्तुति पर झूम उठे दर्शक
भोपाल/भेल. भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में सोमवार को डांस इंडिया डांसफेम कमलेश पटेल द्वारा सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रस्तुति दी गई। बता दें कि कमलेश दिव्यांग हैं और उनके दोनो पैर काम नहीं करते। वे अपने दोनों हाथों के ऊपर डांस करते हैं। कमलेश द्वारा सुनो गौर से दुनिया वालों की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। कमलेश ने डांस के साथ-साथ लोगों को मोटिवेशनल स्पीच भी दी। उनको राष्ट्रपति अवार्ड, ऑस्कर अवार्ड अमेरिका, भारत आइकन अवार्ड, सुपर आइडियल अवार्ड, परम श्री अवार्ड सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
लकी ड्रा आज शाम 7 बजे
भोजपाल महोत्सव मेला में चल रही इनामी योजना का लकी ड्रा मंगलवार को खोला जाएगा। इसमें एक्टिवा, एलईडी टीवी, मोबाइल फोन, वाशिंग मशीन सहित अन्य इनाम होंगे, जो लकी ड्रा के विजेताओं को दिए जाएंगे। समिति ने बताया कि ईनामी योजना में शामिल होने वाले विजेताओं को इनाम प्राप्त करने के लिए परिचय-पत्र साथ लाना होगा, जिससे आईडी का मिलान किया जा सके।
मेला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
भोजपाल महोत्सव मेले में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मेला आने-वाले शैलानियों की जांच की गई और नि:शुल्क दवा का वितरित की गई शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मेला समिति और एलबीएस होम्योपैथी कॉलेज एवं अस्पताल रतनपुर, प्रयास नशामुक्ति एवं मनोचिकित्सका केंद्र दानिश नगर कोलार द्वारा किया गया। डॉ. सोनिया ने बताया कि योजना के तहत लकवा से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। शिविर के समापन पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव की अगुवाई चिकित्सकों को मोमेंटों देकर सम्मान किया गया।
Published on:
14 Jan 2020 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
