25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विमानन कंपनियों को ऑफर, यात्री विमान शुरू करें, कार्गो से पूरा किया जाएगा घाटा

एयरपोर्ट विस्तार- यात्रियों की कमी का घाटा ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री से पूरा करने की तैयारी

2 min read
Google source verification
विमानन कंपनियों को ऑफर, यात्री विमान शुरू करें, कार्गो से पूरा किया जाएगा घाटा

विमानन कंपनियों को ऑफर, यात्री विमान शुरू करें, कार्गो से पूरा किया जाएगा घाटा

भोपाल. राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ाने के लिए एक बार फिर कोशिश शुरू हुई है। इस बार कार्गो हब बनाकर विमानन कंपनियों को भोपाल से नई उड़ान शुरू करने का ऑफर दिया जा रहा है। एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी कंपनियों से कहा जा रहा है कि भोपाल से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू किए जाएं यदि यात्रियों की कमी से आर्थिक नुकसान होता है तो इसकी भरपाई कार्गो हब से मिलने वाले ऑर्डर के रूप में पूरी की जा सकेगी। हवाई कंपनियों की बैठकें भोपाल के बड़े व्यापारी संगठनों के साथ कराने की तैयारी भी की जा रही है ताकि भविष्य में उड़ान शुरू करने वाली विमानन कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में कार्गो ऑर्डर उपलब्ध हो सकें। एयरपोर्ट डायरेक्टर बदलने के बाद शुरु हुई इस कवायद के तहत राजा भोज एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू करने फ्लोर प्लान और ले-आउट बनेगा। मार्च 2023 से इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू करने के लिहाज से फ्यूचर प्लान के तहत यह तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या व फ्लाइट्स बढ़ाने के लिए भी प्लान बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन एटीसी और टेक्निकल ब्लॉक के साथ ही कार्गो कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य और ऑपरेशन शुरू करने की डेडलाइन भी घोषित कर दी गई है।

कार्गो की क्षमता 24 हजार मीट्रिक टन होगी

एयरपोर्ट पर नए कार्गो कॉम्प्लेक्स का काम दिसंबर 2022 में पूरा कर जनवरी से उसकी शुरुआत करने की डेडलाइन तय हुई है। इसके बनते ही एयरपोर्ट पर कार्गो की क्षमता 23,900 मीट्रिक टन हो जाएगी। अभी करीब 8 हजार मीट्रिक टन क्षमता के साथ कार्गो हैंडल होता है।

पश्चिम जोन के अफसरों ने की काम की समीक्षा

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के पश्चिम जोन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंजीनियरिंग जी. प्रभाकरन और जीएम इंजीनियरिंग विवेक उपाध्याय ने इन कार्यों के सिलसिले में साइट विजिट की है। साथ ही रीवा में एयरपोर्ट डेवलप करने प्रदेश सरकार के एविएशन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात भी की। सरकार का प्रयास है कि रीवा जैसे शहरों से भी विमानन सेवाएं शुरु हो जाएं।

एटीसी और टेक्निकल ब्लॉक दिसंबर तक

एटीसी और टेक्निकल ब्लॉक का काम दिसंबर 2022 में पूरा करने की डेडलाइन तय की गई। साथ ही इसे मार्च 2023 में कमिशन कर पॉवर देने की शुरुआत कर दी जाएगी। यानी नया एटीसी अगले साल समर शेड्यूल से पहले काम करने लगेगा।