भोपाल। राजधानी में किडनैपिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को भी ऐसा ही एक मामला बागसेवनिया थाने में दर्ज कराया गया। जानकारी के मुताबिक साकेत नगर निवासी एक स्कूली छात्रा के पिता ने मामला दर्ज कराया है।पिता के अनुसार उनकी बेटी बुधवार को कोचिंग जाने की कहकर घर से निकली थी। जब बेटी देरशाम तक घर नहीं लौटी तो कोचिंग में पता किया गया। वहां से जानकारी मिली कि बेटी कोचिंग आई ही नहीं थी, जिसके बाद पिता ने बागसेवनिया पुलिस को सूचना दी। लापता छात्रा गोविंदपुरा स्थित कॉर्मेल कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा छठी में पढ़ती है।