22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KIDNAP: साकेत नगर से एक और अपहरण, कोचिंग गई छात्रा लापता

जब बेटी देरशाम तक घर नहीं लौटी तो कोचिंग में पता किया गया। वहां से जानकारी मिली कि बेटी कोचिंग आई ही नहीं थी, जिसके बाद पिता ने बागसेवनिया पुलिस को सूचना दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Jan 14, 2016

girl kidnapped

girl kidnapped


भोपाल। राजधानी में किडनैपिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को भी ऐसा ही एक मामला बागसेवनिया थाने में दर्ज कराया गया। जानकारी के मुताबिक साकेत नगर निवासी एक स्कूली छात्रा के पिता ने मामला दर्ज कराया है।पिता के अनुसार उनकी बेटी बुधवार को कोचिंग जाने की कहकर घर से निकली थी। जब बेटी देरशाम तक घर नहीं लौटी तो कोचिंग में पता किया गया। वहां से जानकारी मिली कि बेटी कोचिंग आई ही नहीं थी, जिसके बाद पिता ने बागसेवनिया पुलिस को सूचना दी। लापता छात्रा गोविंदपुरा स्थित कॉर्मेल कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा छठी में पढ़ती है।


nishant kidnapping

(निशांत झोपे, जिसका पिछले साल अपहरण हुआ था)

एक ही इलाके से तीसरी घटना
साकेत नगर इलाके से किडनैपिंग की यह तीसरी घटना है। पिछले साल 14 अगस्त 11 साल के पांचवी में छात्र निशांत झोपे की किडनैपिंग हुई थी। करीब दो सप्ताह बाद वो रायसेन के जंगलों से मिला था। इसी तरह दो दिन पहले मंगलवार को साकेत नगर के ही रहने वाले पंद्रह साल के सौरभ को पांच नाबालिग आरोपियों ने पहले तो स्कूल बस में चढ़कर मारा था। इसके बाद जब वो एम्स के पास बस से उतरा, तो उसे जबरन कार में बैठाकर भोपाल घुमाया था। इसके बाद आरोपी उसे होशंगाबाद रोड स्थित एक कॉलोनी के बाहर छोड़कर फरार हो गए थे।