
bhopal band
भोपाल. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टे्रडर्स (कैट) के राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान के चलते राजधानी में भी शुक्रवार को व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। शहर के कारोबारियों ने गुरुवार को भवानी चौक से एक रैली निकाली। कैट द्वारा फ्लिपकार्ट-वालमार्ट डील का विरोध किया जा रहा है। रैली के दौरान उन्होंने शुक्रवार को व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का सहयोग मांगा। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी और प्रदेश अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि बंद के पहले निकाली गई रैली में सभी व्यापारिक संगठनों का बंद को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि रैली भवानी चौक से शुरू होकर लखेरापुरा, मारवाड़ी रोड, चौक, हनुमानगंज, जुमेराती, घोड़ा निक्कास होते हुए वापस जवाहर चौक पर संपन्न हुई। माहेश्वरी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे शहर के व्यापारी भवानी चौक के पास इक_ा होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए निकलेंगे।
इनका समर्थन
ट्रांसपोर्टर- श्री भोपाल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मालपानी ने बताया कि शुक्रवार को कैट के बंद का उन्होंने समर्थन किया है। व्यापारी इस दौरान माल की बुकिंग और परिवहन नहीं करेंगे।
न्यू मार्केट- न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि बंद का उन्होंने पूरा समर्थन दिया है। फ्लिपकार्ट- वालमार्ट डील से उनके व्यापार पर असर होगा।
सराफा बाजार- श्री सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि बंद का उनका समर्थन है। लेकिन बाकी संगठनों को भी इसमें सहयोग देना चाहिए। कई लोग आधे दिन बाद दुकानें खोल लेते हैं।
भोपाल चेम्बर- भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ललित जैन ने भी बंद का समर्थन करते हुए कहा कि फ्लिपकार्ट-वालमार्ट डील का असर व्यापार पर आगे देखने को मिलेगा।
कपड़ा व्यवसाय- राजधानी व्यवसायी संघ, लखेरापुरा के अध्यक्ष श्याम बाबू अग्रवाल ने भी बंद का समर्थन किया है।
आज नहीं मिलेगी दवा, बंद रहेंगे प्रदेशभर के मेडिकल स्टोर्स
भोपाल. अगर आप बीमार पड़े हैं तो आपको दवा भी नहीं मिलेगी, क्योंकि शुक्रवार को राजधानी सहित प्रदेशभर की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी। दरअसल दवा विक्रेताओं के लिए इ-पोर्टल कानून अनिवार्य किए जाने के विरोध में ऑल इंडिया और मप्र केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर भोपाल केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार को दवा व्यवसाय पूर्णत बंद रखने का ऐलान किया है। 27 सितंबर को रात 12 बजे से 28 सितंबर को रात 12 तक दवा कारोबार बंद रखा जाएगा। मप्र केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम चंद ढींग ने बताया कि वे इस कानून के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल कर दवा व्यावसाय बंद रखेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 18500 मेडिकल स्टोर्स हैं। एक दिनी हडताल से राजधानी भोपाल में करीब 1.5 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। वहीं प्रदेश में 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा। ढींग ने बताया कि इ-पोर्टल कानून जनहित में उचित नहीं है। देखा जा रहा है कि कुछ व्यवसायिक घराने आइटी का उपयोग करते हुए इंटरनेट या वेब पोर्टल के जरिए दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं। अब सरकार भी मान्य कर रही है। लेकिन यह रोगियों और उपभोक्ताओं के लिए किसी भी प्रारूप में ठीक नहीं है और यह किसी के जान से खिलवाड़ है। यही नहीं यह ड्रग्स और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियम 1945 का उल्लंघन और अनदेखी है।
Published on:
28 Sept 2018 06:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
