26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : 979 दिन बाद भोपाल हुआ कोरोना मुक्त, 5 दिन से कोई केस नहीं, 43 हजार बिस्तरों पर सिर्फ 1 मरीज

-प्रदेश के कुल 43 हजार बिस्तरों पर सिर्फ 1 मरीज-कोरोना की पॉजीटिविटी दर सिर्फ 0.04 प्रतिशत

2 min read
Google source verification
coronavirus.jpg

चीन में एक दिन में रेकॉर्ड 31 हजार से ज्यादा केस, झड़प के बाद जेंगझू में लॉकडाउन

भोपाल। 20 मार्च 2020 में भोपाल में पहला कोरोना का मामला सामने आया था। 979 दिन बाद अब शहर से कोरोना संक्रमण लगभग खत्म हो चुका है। मंगलवार को कोरोना के दो मरीजों की क्वारंटाइन अवधि खत्म हो गई। संक्रमण की शुरुआत के बाद यह पहला मौका है, जब प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही पूरा प्रदेश कोरोना मुक्त हो जाएगा।

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर अब 0.04 फीसदी रह गई है। प्रदेश में 2497 संदिग्धों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से महज एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। पॉजिटिव केसों में सिटी वैल्यू करीब 35 के पार मिल रही है। यानी मरीज संक्रमण फैलाने की क्षमता नहीं रखते। वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र दवे का कहना है कि कमजोर हो रहे वायरस पर डर और संशय अभी है। वायरस के म्यूटेंट होकर और घातक होने की आशंका तो हमेशा रहेगी। ऐसे में लापरवाही न बरतें। कोरोना मरीजों के लिए प्रदेश में कुल 43114 बिस्तर आरक्षित है। इनमें बिना ऑक्सीजन वाले बिस्तर 7141 है। ऑक्सीजन के 24340 और आईसीयू में 11633 बिस्तर रिजर्व हैं। इनमें से सिर्फ एक मरीज भी भर्ती हैं। पूरे प्रदेश की यही स्थिति है।

ये भी जानें

आईसोलेशन बेड-1520

ऑक्सीजन बेड-3993

आईसीयू-1381

कुल- 6894

भर्ती मरीज- 00

24 घंटों में 127 कोरोना के मामलों की दर्ज की गई कमी

भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 279 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,855 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 72 हजार 347 (4,46,72,347) कोरोना के मामले आ चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 620 (5,30,620) है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। देश में कोरोना के मामलों की रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना की संख्या में 127 मामलों की कमी दर्ज की गई है।