17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

collector guideline: लोग बोले-मनमानी से बढ़ाई जा रही जमीन की कीमतें, पहले ही बिक नहीं रहीं

अफसरों की मनमानी पर लोगों में गुस्सा

2 min read
Google source verification
bhopal collector guideline

bhopal collector guideline

भोपाल. वर्ष 2022-23 की नई कलेक्टर गाइडलाइन में 1 अप्रेल से शहर की 500 लोकेशनों पर 5 से 20 फीसदी जमीनों के रेट बढऩा तय हो गए हैं। रेट बढऩे के विरोध में अब तक सौ से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन दावे-आपत्ति करने वालों में से बड़ी संख्या में लोग नाराज हैं। जिला मूल्य विरोधी समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल व अन्य रियल एस्टेट कारोबारी सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने गए, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। अग्रवाल का कहना है कि कलेक्टर गाइडलाइन बनाने की प्रक्रिया होती है। आरआई-पटवारी तक से जमीनों की वर्तमान स्थिति मांगी जाती है, लेकिन यहां तो पंजीयन अफसर मनमर्जी से रेट बढ़ा रहे हैं। ये सेलर हैं ना परचेजर हैं, फिर भी रेट बढ़ा देते हैं। इसमें कारोबार तो प्रभावित होगा ही लोग भी अपने लिए घर नहीं खरीद पाएंगे।

लोगों की आपत्तियां

जगदीश सिह दांगी, ऋषिपाल सिंह, जीवन सिंह और ममता सिह ने आपत्ति में कहा था उनकी जमीन बावडिय़ाकला में है। जीवन यापन के लिए धन की आवश्यकता है, इस कारण वे जमीन का कुछ हिस्सा बेचना चाहते हैं। जमीनें पहले से ही महंगी है, ऐसे में कोई भी जमीन खरीदने को तैयार नहीं है।
क्षितिज सक्सेना निवासी ग्राम माहौली ने आपत्ति लगाई है। उन्होंने बताया कि वे धन के अभाव में आवश्यक कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं, जमीनें बिक नहीं रहीं।
मेसर्स अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रकाश प्रजापति ने कहा कि सेज हेरिटेज ग्राम बावडिय़ाकला में निर्माण कार्य किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में आवास योजना लागू है, लेकिन भोपाल में गाइडलाइन की दरें अधिक होने के कारण लोग आवास का सपना पूरा नहीं कर पा रहे। दरें कम करने से लोग आसानी से प्रॉपर्टी खरीदेंगे।
मेसर्स अग्रवाल कंस्ट्रक्शन, कंपनी द्वारा सागर ग्रीन हिल्स के नाम से ग्राम दामखेड़ा में प्रोजेक्ट ला रही है। यहां भी रेट कम करने की मांग की है।
सुजीत महेश कुमारी की जमीन ग्राम दामखेड़ा में है, वर्तमान में कलेक्टर गाइडलाइन में दरें बाजार से 50 फीसदी अधिक हैं, अभी सौदे नहीं हो रहे आगे कैसे होंगे।
आशीष ग्राम समरधा, कलियासोत, के रहने वाले हैं कोई जमीन खरीदने तैयार नहीं हो रहा।
लखन पाटीदार, अजय पाटीदार, ग्राम मिसरोद ने कहा तहसील हुजूर में जमीनों की कलेक्टर गाइडलाइन 50 फीसदी ज्यादा है, इसे कम किया जाए न कि बढ़ाया जाए।
भीकम सिह, भागीरथ सिह की ग्राम बावडिय़ाकला में जमीन है, धन के अभाव में जमीन बेचना चाहते हैं लेकिन बेच नहीं पा रहे।
अनस सिद्दिकी, उमर सिद्दिकी, सोहेल सिद्दिकी, फौजिया सिद्दिकी ग्राम सतगढ़ी तहसील कोलार के रहने वाले हैं। जीवन यापन के लिए जमीन बेचना चाहते हैं लेकिन बेच नहीं पा रहे।
पर्वत सिह, ग्राम बावडिय़ा खुर्द के रहने वाले हैं। गाइडलाइन अधिक होने के कारण बेच नहीं पा रहे हैं।