भारत टॉकीज रेलवे ओवरब्रिज हादसे में दो लोगों की जान चली गई, पर हादसे के 12 घंटे बीतने के बाद भी कोई भी न तो शासन और न ही प्रशासन इसकी जिम्मेदारी ले रहा है। जहां पीडब्ल्यूडी मंत्री सरताज सिंह ने हादसे के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं नगर निगम महापौर आलोक शर्मा ने कहा है कि ब्रिज पीडब्ल्यूडी ने बनवाया था, इसलिए जिम्मेदारी इसी विभाग की है।