tension in Ashoka garden: अशोका गार्डन मेंं पथराव, वाहनों में आग लगाने का प्रयास
भोपालPublished: Mar 20, 2022 01:28:06 am
bhopal crime story: दो समुदाय आमने-सामने: युवतियों के स्कूटर को टक्कर मारने से शुरू हुआ विवाद


tension in Ashoka garden: अशोका गार्डन मेंं पथराव, वाहनों में आग लगाने का प्रयास
भोपाल. अशोका गार्डन इलाके में युवतियों के स्कूटर को टक्कर मारने के विवाद में दो समुदाय आमने-सामने हो गए। बात बढऩे पर अशोका गार्डन, 80 फीट रोड, स्टेशन रोड एवं फेमस रेस्टोरेंट के आसपास खड़े वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। दोनों समुदाय के लोगों ने सड़क पर खड़े वाहनों में आगजनी करने का प्रयास भी किया। रात 11 बजे मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेडऩे का प्रयास किया। इलाके की गलियों में देर रात तक पथराव की खबरें आती रहीं।