
नामी कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने वाले 4 दुकानदारों पर मामला दर्ज
भोपाल. एमपी नगर पुलिस ने नामी कंपनी के नाम पर नकली मोबाइल एसेसरीज बेचने वाले 4 दुकानदारों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दुकान पर छापा मार कर साढ़े 4 लाख कीमत का नकली सामान जब्त किया है। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि सोमवार दोपहर ग्रिफिन इंटेलिच्वल प्रापर्टी सर्विस प्राईवेट लिमिटेड के विशाल सिंह की कंपनी के कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि ज्योति काम्प्लेक्स में कुछ दुकानों में एप्पल कंपनी के नाम पर लोकल प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने भवानी मोबाइल शॉप, मोबाइल अड्डा, शिवम मोबाइल, लिटिल मोबाइल से कुल 1070 मोबाइल कवर, बैक कवर, एडाप्टर समेत लाखों का नकली सामान जब्त किया है।
इधर वाहन गिरवी रखकर कमाए करोड़ों रुपए से 9 लग्जरी कार, प्लॉट और सोना खरीदा
एमपी नगर पुलिस ने टैक्सीडो कंपनी बनाकर लोगों से वाहन अटैच कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ो रुपए कमाने वाले जालसाज से 52 लाख के चेक बरामद किए हैं। आरोपी लोगों से अटैच करने के नाम पर लग्जरी कार लेकर उन्हें गिरवी रख देता था। उससे मिलने वाली रकम को व्यापारियों को ब्याज पर देता था। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि करीब 54 लोगों ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि उनसे टेक्सिडो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रविकांत, वरुण उर्फ राहुल बंसल, सतेन्द्र और राहुल शर्मा ने उनके लग्जरी वाहन एग्रीमेंट कर किराए पर लिए लेकिन न किराया दिया और न ही वाहन वापस किए। रविकांत और सतेंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका, मास्टरमांड वरुण बंसल को तीन दिन गुजरात में डेरा डालकर 3 जून को गिरफ्तार किया गया। वह वाहन भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी में 5-6 लाख रुपए में गिरवी रख उस पैसे को ब्याज पर चलाता था।
पिता ने सौंपा बैग तो खुला राज
वरुण गुलमोहर क्षेत्र में कई व्यापारियों को ब्याज पर पैसे देता था और दस्तखत करवाकर चेक लिया करता था। सोमवार को वरुण के पिता ने गुजरात से लाकर पुलिस को उसका एक बैग सौंपा जिसमें पुलिस को 52 लाख रुपए के 41 चेक मिले हैं।
ब्याज के पैसे से खरीदी मर्सिडीज, कोकता में प्लाट और 14 लाख का सोना
आरोपी अगर किसी व्यापारी को 9 लाख रुपए ब्याज पर देता था तो वह इस कदर मैनेजमेंट करता था कि उससे उसे प्रति दिन के हिसाब से 10 हजार रुपए मिलें। उसने अब तक ब्याज पर दिए पैसे से मर्सिडीज समेत 9 लग्जरी कार, ट्रांसपोर्ट नगर कोकता में प्लॉट अलग-अलग नामों से खरीदे थे। साथ ही उसने 4 माह पहले 14 लाख का सोना भी खरीदा है जिसे उसने किसी बैंक में रखा है। पुलिस ने आरोपी के 4 बैंक खाते फ्रीज करवाए हैं।
Published on:
07 Jun 2022 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
