19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर उठी सरला मिश्रा हत्याकांड की CBI जांच की मांग, CM के पैरों में गिरा भाई

सरला के भाई ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है सरकार, प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी माना गंभीर है मुद्दा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Jul 22, 2015

Anand Mishra

Anand Mishra

भोपाल। 18 साल पहले भोपाल में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

भाजपा विधायक विश्वास सारंग के मुद्दा उठाने के बाद नेत्री के भाई आनंद मिश्रा ने अचानक विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच कराने के लिए आग्रह किया। उन्होंने गुस्से में दो टूक कहा कि मैं यहां चाय-कॉफी पीने नहीं आया हूं। मेरी बहन की हत्या की सीबीआई जांच करवाओ। अगर ऐसा नहीं कराया तो आपके घर के आगे आत्महत्या कर लूंगा।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आनंद मिश्रा को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।





प्रदेश सरकार के दो मंत्री गोपाल भार्गव और गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि यह मामला गंभीर है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। देखें वीडियो...


कौन थी सरला

सरला मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. अश्विनी कुमार मिश्रा की बेटी थीं। 14 फरवरी 1997 को भोपाल में उन्हें जलाकर मारने की कोशिश की गई थी, जिसमें वे बुरी तरह से जल गई थीं। इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 19 फरवरी को उनकी मृत्यू हो गई थी। जब यह सब हुआ उन दिनों मध्यप्रदेश पर कांग्रेस का शासन था और वे कांग्रेस की ही नेता मानी जाती थीं। उस वक्त दिग्विजय सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।

यह मामला काफी गंभीर था और कई दिनों अखबारों में छाया रहा जिसके चलते कांग्रेस ने विधानसभा में सीबीआई जांच की घोषणा भी की लेकिन कभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया। बताया जाता है कि इस मामले में दिग्विजय सिंह और उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ आरोप लगे थे।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग