16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

980 कर्मंचारी, 70 काउंटरों पर बांटेंगे इवीएम

सिया और हुजूर की टीमें जाएंगी। लाल परेड ग्राउंड पर गोविंदपुरा विधानसभा में 13, हुजूर में 12, नरेला में 11, उत्तर और बैरसिया में 9-9, मध्य और दक्षिण पश्चिम में 8-8 लगाए गए हैं।

3 min read
Google source verification
rangoli.jpg

भोपाल. विधानसभा चुनाव के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद जारी है। बुधवार को बोट क्लब पर 4 घंटे की मेहनत से पांच कलाकारों ने 40 किलो रंगों की मदद से 400 वर्गफीट की रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। पिछले चुनाव में प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
रंगोली में यह जानकारी
-सी विजिल ऐप के बारे में जानकारी
-कोई गड़बड़ी हो तो कैसे करें शिकायत
-मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, रैम्प आदि की व्यवस्था
-वृद्धजनों के लिए क्या सुविधाएं
इन्होंने बनायी रंगोली
धर्मेंद्र मेवाड़े, टीनू बाला, ऋषि बाथम, आनंद नंदेश्वर और आशीष कोरसा ।
बनेगा रिकॉर्ड
रंगोली को शाम तक 1000 लोग देख चुके थे। अगले दो दिनों में 10,000 दर्शकों की उम्मीद।
आज रवाना होंगे मतदान दल
36 घंटे बाद परीक्षा शुरू

980 कर्मंचारी, 70 काउंटरों पर बांटेंगे इवीएम

लाल परेड ग्राउंड पर मतदान दलों की रवानगी गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी। पहले बैरसिया और हुजूर की टीमें जाएंगी। लाल परेड ग्राउंड पर गोविंदपुरा विधानसभा में 13, हुजूर में 12, नरेला में 11, उत्तर और बैरसिया में 9-9, मध्य और दक्षिण पश्चिम में 8-8 लगाए गए हैं। 980 कर्मचारियों की ड्यूटी ईवीएम वितरण में लगाई गई है। एक काउंटर पर 14 कर्मचारियों की ड्यूटी है। मतदान के दिन सुबह पहले मॉकपोल किया जाएगा, जिसके बाद रियल मतदान शुरु होगा।
चुनाव तैयारियां एक नजर में
कुल बूथ 2049
बूथ की लाइव मॉनीटरिंग 1100
माइक्रो आब्जर्वर 510 केंद्रों पर
मॉडल पोलिंग बूथ 120
महिला कर्मचारी 111 बूथों पर
सभी बूथों पर 2 पुलिसकर्मी
संवेदनशील केंद्र पर 4 जवान आम्र्स फोर्स के
कुल लोकेशन 918
बसें लगाईं गयीं 694
कुल कर्मचारी 10 हजार 245
टे्रेनिंग दी गयी 16 हजार को
...............
यहां करें शिकायत
आचार संहिता के दौरान यदि कोई प्रचार-प्रसार करता है या आचार संहिता से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत एमसीएमसी के मोबाइल नंबर- 89892-96832 या हेल्पलाइन नंबर 1950 और सीविजल एप पर करें।
आशीष सिंह,कलेक्टर
सीमाएं सील, शराब दुकानें बंद
बुधवार की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार-प्रसार बंद हो गया। शराब दुकानें भी मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी। जिले की सीमाएं सील हैं, कोई होटल में रुक रहे है तो आइडी प्रूफ दिखाना होगा।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर इनाम
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने वाले 5-5 बीएलओ को 25-25 हजार एवं प्रथम 50, द्वितीय 20 और तृतीय स्थान पाने वाले सेक्टर अधिकारियों को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

भोपाल करेगा वोट
मतदान बढ़ाने का संकल्प: हम घर से निकलेंगे वोट करेंगे बढ़ाएंगे मत प्रतिशत
4 घंटे में 40 किलो रंग से बनायी 400 वर्गफीट की रंगोली
................
भोपाल. विधानसभा चुनाव के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद जारी है। बुधवार को बोट क्लब पर 4 घंटे की मेहनत से पांच कलाकारों ने 40 किलो रंगों की मदद से 400 वर्गफीट की रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। पिछले चुनाव में प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
रंगोली में यह जानकारी
-सी विजिल ऐप के बारे में जानकारी
-कोई गड़बड़ी हो तो कैसे करें शिकायत
-मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, रैम्प आदि की व्यवस्था
-वृद्धजनों के लिए क्या सुविधाएं
इन्होंने बनायी रंगोली
धर्मेंद्र मेवाड़े, टीनू बाला, ऋषि बाथम, आनंद नंदेश्वर और आशीष कोरसा ।
बनेगा रिकॉर्ड
रंगोली को शाम तक 1000 लोग देख चुके थे। अगले दो दिनों में 10,000 दर्शकों की उम्मीद।

--------------
आज रवाना होंगे मतदान दल
36 घंटे बाद परीक्षा शुरू

980 कर्मंचारी, 70 काउंटरों पर बांटेंगे इवीएम

Mahendra Pratap Singh, [11/15/2023 8:54 PM]
लाल परेड ग्राउंड पर मतदान दलों की रवानगी गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी। पहले बैरसिया और हुजूर की टीमें जाएंगी। लाल परेड ग्राउंड पर गोविंदपुरा विधानसभा में 13, हुजूर में 12, नरेला में 11, उत्तर और बैरसिया में 9-9, मध्य और दक्षिण पश्चिम में 8-8 लगाए गए हैं। 980 कर्मचारियों की ड्यूटी ईवीएम वितरण में लगाई गई है। एक काउंटर पर 14 कर्मचारियों की ड्यूटी है। मतदान के दिन सुबह पहले मॉकपोल किया जाएगा, जिसके बाद रियल मतदान शुरु होगा।
चुनाव तैयारियां एक नजर में
कुल बूथ 2049
बूथ की लाइव मॉनीटरिंग 1100
माइक्रो आब्जर्वर 510 केंद्रों पर
मॉडल पोलिंग बूथ 120
महिला कर्मचारी 111 बूथों पर
सभी बूथों पर 2 पुलिसकर्मी
संवेदनशील केंद्र पर 4 जवान आम्र्स फोर्स के
कुल लोकेशन 918
बसें लगाईं गयीं 694
कुल कर्मचारी 10 हजार 245
टे्रेनिंग दी गयी 16 हजार को
...............
यहां करें शिकायत
आचार संहिता के दौरान यदि कोई प्रचार-प्रसार करता है या आचार संहिता से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत एमसीएमसी के मोबाइल नंबर- 89892-96832 या हेल्पलाइन नंबर 1950 और सीविजल एप पर करें।
आशीष सिंह,कलेक्टर
सीमाएं सील, शराब दुकानें बंद
बुधवार की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार-प्रसार बंद हो गया। शराब दुकानें भी मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी। जिले की सीमाएं सील हैं, कोई होटल में रुक रहे है तो आइडी प्रूफ दिखाना होगा।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर इनाम
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने वाले 5-5 बीएलओ को 25-25 हजार एवं प्रथम 50, द्वितीय 20 और तृतीय स्थान पाने वाले सेक्टर अधिकारियों को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।