8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bhopal free parking भोपाल में फ्री हुई पार्किंग, कहीं भी वाहन पार्क करें, नहीं लगेगा कोई चार्ज

Bhopal free parking - अमेरिका से लेकर चैन्नई- बैंगलुरू तक फ्री पार्किंग पर बहस, लेकिन भोपाल ने अपने यहां 25 क्षेत्रों में फ्री कर दी पार्किंग

3 min read
Google source verification
Bhopal free parking  Bhopal free parking, boat club, isbt, mp nagar, new market, bmc bhopal

Bhopal free parking Bhopal free parking, boat club, isbt, mp nagar, new market, bmc bhopal

Bhopal free parking

- न्यू मार्केट से आईएसबीटी तक करीब 25 जगह फ्री की पार्किंग, अवैध वसूली करने वालों पर नजर रखने निगम ने नियुक्त किए कर्मचारी

- फ्री पार्किंग स्थलों पर वसूली हो तो मोबाइल नंबर 7354883097, 6260600984, 9303114879, 9424499119 को फोन पर शिकायत करें

भोपाल. फ्री पार्किंग अधिकार है या नहीं, देश के साथ ही दुनिया में इसपर बहस चल रही है, लेकिन इसी बीच भोपाल ने अपने यहां 25 क्षेत्रों में फ्री पार्किंग कर दी है। हालांकि ये अस्थाईतौर पर की गई है, लेकिन इससे शहर में निगम की सभी पार्किंग को फ्री करने का की मांग जोर पकडऩे लगी है। कई एक्टिविस्ट के साथ एक्सपर्ट्स और वाहन चालकों का मामला है कि जब निगम पूरा पार्किंग शुल्क नहीं वसूल पा रहा है तो इन्हें फ्री कर देना चाहिए।
फ्री पार्किंग मामले में अमेरिका से लेकर देश में चैन्नई, बैंगलुरू तक एक्सपर्ट्स अलग-अलग राय दे रहे हैं। आईएसबीटी से लेकर न्यू मार्केट समेत 25 पार्किंग स्थल पर नगर निगम ने वाहन पार्किंग फिलहाल फ्री हुई है। यहां किसी तरह का पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा रहा। यदि आपसे निगम की पार्किंग में बिना रसीद दिए पार्किंग शुल्क मांगा जाता है तो उसकी शिकायत करने के लिए निगम प्रशासन ने संबंधित प्रभारियों के नंबर भी जारी किए हैं।
फ्री की पार्किंग में अवैध वसूली को लेकर पत्रिका ने खबरें प्रकाशित की थी। पार्किंग प्रभारियों के नंबरों पर कॉल कर अवैध वसूली की शिकायत कर सकते हैं। इन फ्री पार्र्किंग स्थलों पर अवैध वसूली रोकने व मॉनीटरिंग करने निगम की पार्किंग शाखा ने कर्मचारी नियुक्त किए हैं। आईडी कार्ड के साथ ये कर्मचारी पूरे समय पार्किंग स्थल पर रहते हैं और देखते हैं कि यहां अवैध वसूली तो नहीं हो रही है। निगम की पार्किंग शाखा का कहना है कि पार्किंग स्थलों पर फ्री पार्किंग के बैनर भी लगा दिए हैं ताकि लोगों को जानकारी मिल जाए।

फ्री पार्किंग स्थलों पर अवैध वसूली तो यहां करें शिकायत
- फ्री पार्किंग स्थलों पर वसूली हो तो मोबाइल नंबर 7354883097, 6260600984, 9303114879, 9424499119 को फोन पर शिकायत करें

इन पाइंट्स पर नहीं दें पार्किंग शुल्क
- रंगमहल टाकीज, टाइटन शोरूम से पीएनबी तक, न्यू मार्केट
- भोपाल को-ऑपरेटिव बैंक से टाइटन शोरूम तक, न्यू मार्केट
- जीटीबी कॉम्प्लेक्स के सामने
- छप्पन भोग मालवीय नगर
- बिट्टन मार्केट, सब्जी मंडी
- आईएसबीटी
- गुरुदेव गुप्त चौराहा से विद्या भारती ऑटो स्टैंड तक, एम पी नगर जोन 1
- चौधरी क्लासेस के दोनों ओर सड़क पर
- चौधरी क्लासेस के सामने, एम पी नगर जोन 1
- फॉच्र्यून बिल्डर्स से साईं गल्र्स हॉस्टल तक
- मनोहर स्वीट्स के सामने, एम पी नगर जोन 1
- डीबी मॉल के सामने, एम पी नगर जोन 1
- मोती मस्जिद के सामने, इब्राहिमपुरा, मल्टी लेवल पार्किंग
- चटोरी गली, इब्राहिमपुरा, मल्टी लेवल पार्किंग
- सदर मंजिल के सामने
- पुराना बिजली घर
- बिट्टन मार्केट
- बोट क्लब
- विजय स्तंभ
- सैर सपाटा
- होटल हिल्टन, ङ्क्षकग होटल, इब्राहिमपुरा
- टीटी नगर थाना से प्रसाद क्लिनिक, न्यू मार्केट
- शिवाबार एवं विक्रमादित्य कॉलेज के सामने एमपी नगर जोन दो
- टपरा वाला जोन दो एमपी नगर
- मानसरोवर कॉम्क्प्लेक्स के सामने


अब पूरे शहर में फ्री पार्किंग की मांग
- पार्किंग की अवैध वसूली व पार्किंग में शहरवासियों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने शहर में फ्री पार्किंग की मांग की जा रही है। इसके तहत निगम तय पार्किंग स्थलों पर मॉनीटरिंग व महिलाओं- बुजूर्गों की मदद के लिए कर्मचारी तय करें। किसी तरह का शुल्क नहीं लें। मेडिकल रिप्रजेंटेटिव आलोक चतुर्वेदी का कहना है कि निगम की पार्किंग फ्री होना चाहिए। यहां वैसे भी पूरी कमाई निगम के पास नहीं जाती। दुकानों पर सामान की आपूर्ति करने वाले अजय शंकर का कहना है कि निगम पार्किंग का सिस्टम सुधार नहीं पाया। उसे कमाई से ज्यादा नुकसान हो रहा। ऐसे में कम से कम लोगों को लाभ दें और पार्किंग पूरी तरह फ्री कर दें।

कोट्स
फिलहाल विक्टोरिया कंपनी की वसूली वाले पाइंट्स पर पार्किंग फ्री है। यहां अवैध वसूली रोकने मॉनीटरिंग सिस्टम तय किया है।
- शाश्चत मीणा, निगमायुक्त
------------------------------
जहां निगम ने पार्किंग फ्री की हुई है वहां अवैध वसूली रोकने कर्मचारी तय किया है और शिकायत के लिए प्रभारियों के नंबर भी दिए हैं।
- अनिल शर्मा, पार्किंग प्रभारी