19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गैस पीड़ितों का दर्द: 40 साल पुराना रिकॉर्ड लाओ फिर होगा इलाज, 2 लाख पीड़ितों के पास स्मार्ट कार्ड नहीं

Bhopal Gas Victims Pain : राजधानी में एक-एक सुपर स्पेशलिटी, 6 बड़े अस्पताल और 16 डिस्पेंसरी हैं। करीब 5 हजार लोग यहां हर रोज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें कई लोग स्मार्ट कार्ड न होने से परेशान हो रहे हैं।

भोपाल

Faiz Mubarak

Jun 22, 2025

Bhopal Gas Victims Pain
गैस पीड़ितों का दर्द (Photo Source- Patrika)

Bhopal Gas Victims Pain : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई भयावह गैस त्रासदी को याद करके आज भी सिर्फ पीड़ित ही नहीं, बल्कि पूरा देश सिहर जाता है। शहर के हजारों लोगों ने उस रात अपनी जा गवाई थी और उससे हुए शारिरिक नुकसान का असर आज भी लाखों गैस पीड़ और उनके बच्चे भुगत रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ गैस पीड़ितों के इलाज के लिए शहर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल समेत कई डिस्पेंसरी तो बन गई, लेकिन स्मार्ट कार्ड इलाज पर भारी पड़ रहा है। 6 लाख से अअधिक गैस पीड़ितों में से करीब 2 लाख पीड़ित ऐसे भी हैं, जिनके पास अबतक ये कार्ड नहीं है।

हालात ये हैं कि, 4 साल से किसी से केवल आवेदन मंगाए जा रहे हैं तो किसी से कहा गया कि चालीस साल पुराना रिकॉर्ड लेकर आओ। राजधानी में एक-एक सुपर स्पेशलिटी, 6 बड़े अस्पताल और 16 डिस्पेंसरी हैं। करीब 5 हजार लोग यहां हर रोज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- डाउन सिंड्रोम को लेकर WHO की डराने वाली रिपोर्ट, हर साल पैदा हो रहे 37 हजार बच्चे, भोपाल के आंकड़े बढ़ा रहे टेंशन

क्या है स्मार्ट कार्ड, कहां परेशानी?

स्मार्ट कार्ड गैस पीड़ितों को दिए जा रहे हैं। इस कार्ड में उनका पूरा ब्योरा होता है, जो उनके उनके इलाज और बीमारी से जुड़ा है। एक नंबर के आधार पर पीड़ितों का पूरा रिकार्ड चिकित्सक जान सकते हैं। इलाज में आसानी के लिए इसे लागू किया गया है। गैस पीड़ितों का वेरिफिकेशन के लिए मुआवजा आदेश के दस्तावेज लगाना जरूरी है। याद हो कि, ये 40 साल पहले बनाए गए थे।

स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए ये दस्तावेज जरूरी

गैस राहत विभाग के सीएमओ सत्येन्द्र राजपूत का कहना है कि, स्मार्ट कार्ड के लिए प्रोरेटा आदेश, आधार कार्ड, फोटो समेत कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इसके आधार पर ही इसे जारी किया जाता है। स्मार्ट कार्ड पर आधार कार्ड के समान के विशेष नंबर अंकित होता है। नंबर के माध्यम से संबंधित गैस पीड़ित का पूरा ब्योरा, उसकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री पता चल जाती है। ये संबंधित अस्पताल में चिकित्सकों द्वरा दिए जाने वाले इलाज में कारगर रहती है।

यह भी पढ़ें- ईरान-इजराइल युद्ध का असर, तेजी से बढ़ रहे ड्राईफ्रूट्स के दाम, हलवा-खीर खाना अब पड़ेगा महंगा

अस्पतालों के चक्कर काट रहे गैस पीड़ित

गैस पीड़ित मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव के अनुसार, स्मार्ट कार्ड के लिए पीड़ित अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। इलाज में परेशानी आ रही है। इसके लिए व्यवस्था की जाना चाहिए। पुराने दस्तावेज दिखाने पर इलाज होता है।