
2021 में भोपाल को मिली यह बड़ी सौगात, 2022 में यह इंतजार
भोपाल. मप्र के इतिहास में साल 2021 हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि इस साल जहां सैंकड़ों लोग कोरोना महामारी के कारण समय से पहले जीवन की जंग हार चुके तो कई लोगों ने इस दौर में भयंकर आर्थिक संकट का सामना किया है। हालांकि फिर से कोरोना की दस्तक से लोग भयभीत है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को एक बड़ी सौगात मिली है।
हम बात कर रहें हैं, देश के प्रथम वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति की, यह रेलवे स्टेशन पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था, जिसका नाम 15 नवंबर को बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया है। यह देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन हैं, जहां पर एयरपोर्ट से भी बेहतर सुविधाएं सौगात के रूप में मिली है। आश्चर्य की बात तो यह है कि एयरपोर्ट के अंदर हर कोई नहीं जा सकता है, लेकिन इस रेलवे स्टेशन पर कोई भी व्यक्ति महज 10 रुपए का प्लेटफार्म टिकिट लेकर एयरपोर्ट जैसा लुत्फ ले सकता है।
350 करोड़ से संवरा है स्टेशन
वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति को करीब 350 करोड़ रुपए की लागत से संवारा गया है। इस स्टेशन पर यात्रियों को उन सभी सुविधाओं को लाभ मिलेगा, जो देश के किसी भी स्टेशन पर फिलहाल संभव नहीं है, यहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फाइव स्टार होटल, फूड जोन, गेम जोन, आकर्षक पार्किंग, सिनेमा घर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। यहां आवाजाही करने वाले यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में भी किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है, क्योंकि यहां स्वचलित सीढिय़ा, एक्सलेटर सहित कई लिफ्ट लगी हुई हैं। वहीं सीधे प्लेटफार्म से बाहर निकलने के लिए सब वे भी बनाया हुआ है।
2022 में मेट्रो का इंतजार
भोपाल शहर को अब मेट्रो का इंतजार है, वैसे तो वर्ष 2018 में शुरू हुआ मेट्रो का काम वर्ष 2022 में पूर्ण होना था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते यह प्रोजेक्ट 2023 में पूर्ण होगा, भोपाल का मेट्रो प्रोजेक्ट करीब 6 हजार 941 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा है, जिससे विभिन्न स्टेशन जुडेंगे, मेट्रो को सीधे रानी कमलापति स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा, ताकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से यात्री सीधे इस स्टेशन पर पहुंच सके। भोपाल में पहला रूट 14.19 और दूसरा रूट 12.88 किलोमीटर का होगा. जिसमें सबसे पहले एम्स से करोंद रूट पर तेजी से काम चल रहा है. इसी प्रकार भोपाल में मेट्रो के करीब 6 रूट होंगे।
इन क्षेत्रवासियों को मिलेगी सौगात
एम्स से करोंद रूट- पर्पल लाइन नाम के इस रूट पर दो स्टेशन अंडरग्राउंड रहेंगे. मेट्रो का रूट भोपाल रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के नजदीक से गुजरेगा. यहां मेट्रो का ट्रैक अंडरग्राउंड रहेगा, जिसमें 16 स्टेशन होंगे. यह स्टेशन करोंद चौराहा, कृषि उपज मंडी, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नादरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भारत टॉकीज, पुल बोगदा, ऐशबाग स्टेडियम, सुभाष नगर अंडरपास के पास, मैदा मिल केंद्रीय विद्यालय, एमपी नगर, सरगम सिनेमा, हबीबगंज कॉम्प्लेक्स, अलकापुरी और एम्स रहेंगे। इसी प्रकार भदभदा से रत्नागिरी तिराहा रूट के अंतर्गत रेड लाइन नाम के इस रूट के सभी स्टेशन जमीन के ऊपर होंगे। इसमें 14 स्टेशन होंगे। जिसमें भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रंगमहल टॉकीज, रोशनपुरा चौराहा, मिंटो हॉल, लिली टॉकीज, जिंसी, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, इंद्रपुरी, पिपलानी और रत्नागिरी तिराहा होंगे। इस प्रकार भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर आवाजाही करने के लिए इन स्टेशनों से मेट्रो की सुविधा मिलेगी। जिसका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
Published on:
19 Dec 2021 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
